उत्तर प्रदेशभारत

Hardoi: जमीन की नाप करने आए थे लेखपाल कानूनगो, दबंगों संग मिल दिव्यांग को पीटा | disabled person beaten by lekhpal and goons over land dispute hardoi up stwk

Hardoi: जमीन की नाप करने आए थे लेखपाल-कानूनगो, दबंगों संग मिल दिव्यांग को पीटा

जमीन विवाद को लेकर यूपी में दिव्यांग व्यक्ति के साथ की मारपीट

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जमीनी विवाद के चलते पीड़ित दिव्यांग ने राजस्व कर्मी, पुलिस और दबंग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित दिव्यांग ने परिवार सहित एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत एसपी से की. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित दिव्यांग ने बताया कि उसकी जमीन पर दबंग के साथ मिलकर लेखपाल और कानूनगो नाप-जोख करने के लिए गए हुए थे. इस जमीनी विवाद का मुकदमा तहसील में विचाराधीन है. मना करने पर दबंगों ने लेखपाल के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

एसपी ऑफिस पहुंचे दिव्यांग फूल मियां का परिवार काफी डरा सहमा हुआ था. पीड़ित दिव्यांग फूल मियां ने बताया कि गांव में उनका विवाद खेत की मेड को लेकर भगौती प्रसाद आदि से है. इसी को लेकर वह लेखपाल गिरजा शंकर के साथ खेत की नाप करने के लिए पहुंचे हुए थे. मामला तहसील न्यायालय में विचाराधीन है. पीड़ित के द्वारा नाप का आदेश मांगने पर लेखपाल और विपक्षी भगौती प्रसाद के बेटों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी.

पुलिस पर लगा दिव्यांग के परिवार की पिटाई का आरोप

दिव्यांग पिता को पिटता देख बेटी और बहन ने छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन उन लोगों ने उसे मरणासन्न करके छोड़ दिया. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया. पीड़ित दिव्यांग ने बताया कि वह अस्पताल में भर्ती था. दूसरी तरफ देर रात घर पर कोई नहीं था. स्थानीय कासिमपुर थाने की पुलिस उसके घर पहुंची और बिना महिला कांस्टेबल की मौजूदगी के उसकी बेटी सानिया और उसकी बहन सायमा को थाने ले गई और वहां पर उन दोनों की पुलिस ने पिटाई.

ये भी पढ़ें

मां छुड़ाने गई तो कर दिया चालान

दोनों लड़कियों का आरोप है कि थाने में उनकी बेरहमी से पिटाई की गई. सुबह जब छुड़ाने के लिए उनकी मां गईं तो उनका भी चालान कर दिया गया. पुलिस की कार्रवाई से आहत पीड़ित फूल मियां फरियाद लेकर एसपी केशव चंद्र गोस्वामी से मिलने के लिए पुलिस ऑफिस पहुंचे. पीड़ित ने एसपी केशव चंद्र गोस्वामी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई.

थानाध्यक्ष बोले- पिटाई के आरोप बेबुनियाद

वहीं कासिमपुर थानाध्यक्ष राम लखन ने बताया कि दिव्यांग का खेती की जमीन को लेकर के विवाद चल रहा है, जिसकी नाप करने के लिए कानूनगो और लेखपाल मौके पर पहुंचे हुए थे. दोनों लड़कियों ने कॉलर पकड़कर कानूनगो और लेखपाल की पिटाई की. फावड़ा लेकर हमला कर दिया था. दिव्यांग द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button