Hardeep Singh Nijjar Murder Justin Trudeau Says Canada Aiming To Work Constructively With India

Justin Trudeau On Nijjar Murder: आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक ताजा बयान दिया है. ट्रूडो ने कहा है कि उनका देश मामले की तह तक जाने के लिए नई दिल्ली के साथ रचनात्मक रूप से काम करने का लक्ष्य रख रहा है.
खालिस्तान समर्थक और आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की पिछले साल 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
आतंकी निज्जर की हत्या के मामले में क्या कुछ बोले जस्टिन ट्रूडो?
एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार (27 मार्च) को वैंकूवर ब्रिटिश कोलंबिया में एक मीडिया कार्यक्रम के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए ट्रूडो ने हत्या की जांच की प्रगति के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया लेकिन कहा, ”हम इसकी तह तक जाने के लिए भारत सरकार के साथ रचनात्मक रूप से काम करना चाह रहे हैं ताकि यह समझ सकें कि ऐसा कैसे हो सकता है और यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी कनाडाई फिर कभी असुरक्षित न हो.”
ट्रूडो ने यह भी कहा कि उनकी सरकार में कानून का शासन है. उन्होंने कहा, ”हम हमारी न्याय प्रणाली और पुलिस की स्वतंत्रता के अनुसार उचित जांच सुनिश्चित करने के बारे में स्पष्ट रहे हैं.”
पिछले साल जस्टिन ट्रूडो ने लगाया था ये आरोप
भारत और कनाडा के बीच संबंध तब तनावपूर्ण हो गए थे जब पिछले साल 18 सितंबर में हाउस ऑफ कॉमन्स में जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता का आरोप लगाया. हालांकि, भारत ने आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें बेतुका करार दिया था.
कनाडा ने इस मामले की जांच लिए अपनी इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (IHIT) को सौंपी थी. तब नौ महीने से ज्यादा समय बीत गया है लेकिन अभी तक किसी गिरफ्तारी की घोषणा नहीं हुई है और नहीं कोई सबूत दिया गया है.