In France Violence 150 Arrests In Overnight Unrest After Teenager Killed By Police

France: फ्रांस में एक पुलिसकर्मी ने 17 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद से भड़की हिंसा दूसरे दिन भी जारी रही. देश में जारी बवाल के बीच अशांति फैलाने वाले 150 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस बात की जानकारी फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड मौसा डारमैनिन ने गुरुवार को दी.
फ्रांस के गृह मंत्रालय के अनुसार, युवक की पुलिस की गोली से हुए हत्या के बाद जारी बवाल में दर्जनों पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं. अभी भी देश के कई हिस्सों से आगजनी और पथराव की खबरें आ रही हैं. कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है.
150 लोग गिरफ्तार
डारमैनिन ने देश में जारी हिंसा को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि देश में असहनीय हिंसा दुखद है. अब तक 150 गिरफ्तारियां हुई है. उन्होंने बताया कि उपद्रवियों ने रात में टाउन हॉल, स्कूलों और पुलिस स्टेशनों में आग लगा दी. जिसके बाद से उन्हें चिन्हित कर गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि फ्रांस की राजधानी पेरिस के उपनगर नानतेरे में मंगलवार को ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिसकर्मी ने एक किशोर को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से पुलिस बलों की कार्रवाई और उनके काम करने के तौर तरीकों पर सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि इस मामले पर पुलिस अधिकारी अपना बचाव करने वाली दलीलें पेश कर रहे हैं.
राष्ट्रपति ने बुलाई कैबिनेट बैठक
इस मामले में पुलिस ने कहा था कि किशोर ने पुलिसकर्मी पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की थी, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद झूठ खुल गया, जिससे लोगों का गुस्सा भड़क उठा. मामले को तूल पकड़ता देख फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रॉन ने गुरुवार को एक कैबिनेट बैठक बुलाई है. इस बात की जानकारी उनके कार्यालय ने दी है. इससे पहले राष्ट्रपति ने इस घटना को अस्वीकार्य और अक्षम्य बताया है.
ये भी पढ़ें: US Delta Plane: अमेरिकी एयरपोर्ट पर बिना लैंडिंग गियर के उतरा प्लेन, ऐसे बची सैकड़ों की जान