Gurunank Jayanti 2023 Wishes: | Gurunank Jayanti 2023 Wishes: नानक नाम चढदी कला.. गुरपुरब के शुभ अवसर पर अपनों को भेजे बधाई संदेश और दें गुरूनानक जयंती की बधाई

Happy Gurunanak Jayanti 2023 Wishes: गुरूनानक जयंती कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. साल 2023 में गुरूनानक जयंती या गुरपुरब 27 नवंबर 2023, सोमवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन सिखों के पहले गुरु गुरू नानक देव जी का जन्म हुआ था. इस पवित्र और शुभ दिन पर अपनों को भेजें यह शुभकामना संदेश और दें गुरपुरब की लख-लख बाधाई. सिख धर्म में इस दिन को बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दिन को प्रकाश पर्व और गुरु पर्व के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन गुरुद्वारों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
खुशियां और आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो.
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो.
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं!!
वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदा
बस यही कामना है हमारी
सभी घरों में बनी रहे सदा खुशहाली
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
वाहे गुरु मेहर करे
गुरु पर्व की लख लख बधाइयां.
जो मांगो वो मिल जाए
गुरु जी आप पर मेहर बरसाए
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
खालसा मेरा रूप है खास,
खालसे में ही करू निवास,
खालसा अकाल पुरख की फौज,
खालसा मेरा मित्र कहाए,
खालसा दे जन्मदिन दी सब को बधाई….
प्रकाश पर्व आपके जीवन को रोशनी से भर दे
आपके परिवार को सभी दुखों से दूर करे
गुरु नानक जयंती व प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
नानक नाम जहाज है,
चढ़े सो उतरे पार.
तू ही मेरा राखिया,
तू ही सिरजनहार.
सबनू गुरु पूरब की लख लख बधाइयां
नानक नाम चड़दी कला,
तेरे भाणे सरवत दा भला
गुरु पूरब की लख लख बधाइयां
चिंता मुक्त होकर कर्म करते रहना चाहिए.
संसार जीतने से पहले अपने विकारों पर विजय पाना जरूरी है.
गुरु पूरब की लख लख बधाइयां
तेरे हैं गुरुवर का, हमेशा हाथ सिर पर
हरदम वो साथ हैं हमारे
मेरे सारे बिगड़े काम बनाएंगे
हप्पी गुरु पूरब
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.