खेल

NZ vs ENG Most Test Runs for New Zealand 9000 Test Runs Kane Williamson

9000 Test Runs for New Zealand Kane Williamson: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच 28 नवंबर को शुरू हुआ था, जो 2 नवंबर तक खेला जाना है. यह टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन ने पहली पारी में शानदार पारी खेली. जिसकी बदौलत विलियमसन ने एक बड़ा इतिहास रच दिया है, जो आज तक न्यूजीलैंड का कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है.

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने 9000 रन पूरे कर इतिहास रच दिया. विलियमसन यह उपलब्धि हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने दूसरी पारी में 26वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की.

न्यूजीलैंड के टॉप स्कोरर
9000 रन पूरे करके केन विलियमसन न्यूजीलैंड के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. दूसरे नंबर पर रॉस टेलर हैं. उन्होंने 112 टेस्ट मैचों में 44.66 की औसत से 7683 रन बनाए हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर स्टीफन फ्लेमिंग हैं. फ्लेमिंग ने 111 टेस्ट मैचों में 40.06 की औसत से 7172 रन बनाए हैं.

विलियमसन सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल
केन विलियमसन ने 182 पारियों में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. ​​टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वे आठवें नंबर पर हैं. पहले नंबर पर कुमार संगकारा हैं. उन्होंने 172 पारियों में 9000 टेस्ट रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने 174 टेस्ट पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है. तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं. उन्होंने 176 टेस्ट पारियों में 9000 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें:
ICC ने PCB को दिया अल्टीमेटम, अब पाकिस्तान में नहीं होगी चैंपियंस ट्रॉफी? जानें लेटेस्ट अपडेट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button