लखनऊ में कब मिलेगी सर्दी से राहत? मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी. | lucknow weather updates today aaj ka mausam rain alert fog and cold imd up news stwvs

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज मौसम फिर से करवट ले सकता है. लखनऊ में आज सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिला, जिस वजह से वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. आज लखनऊ की विजिबिलिटी 50 मीटर के आस-पास दर्ज की गई है.सुबह से ही लखनऊ में 6 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग की माने तो आज भी लखनऊ वालों को सर्दी से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है.
लखनऊ में मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 11 फरवरी तक वेदर में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. अनुमान के मुताबिक इन 6 दिनों में न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री तक जा सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान बढ़कर 24 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. यानी मौसम विभाग की मानें तो इन दिनों में ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आते. बुधवार को तापमान नें गिरावट हो सकती है जो कि 11 फरवरी तक एक ही स्तर पर बनी रह सकती है.
लखनऊ और उसके आस-पास के जिलों में अगले दो दिनों तक धुंध की चादर देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. हालांकि, 8 फरवरी के बाद आसमान के साफ रहने की संभावना है. ऐसे में लोगों को धुंध से राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें
बाराबंकी और अयोध्या में कैसा रहेगा मौसम?
विभाग के मुताबिक, लखनऊ से सटे बाराबंकी में आज भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. आज यहां का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसके बाद 6 फरवरी को मौसम साफ रहने का अनुमान है लेकिन इसके बाद मौसम फिर से पलटी मार सकता है. 6 फरवरी को खिली धूप देखने को मिलेगी. 7 फरवरी से 12 फरवरी तक घना कोहरे और बादल छाए रहने का अनुमान है. अयोध्या में आज सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिला. अयोध्या में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और ठंडी हवाएं भी चलेंगी. आज अयोध्या का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है. हालांकि अगले सात दिनों में भी मौसम के तापमान में हल्के बदलाव होने का अनुमान है. इस बीच अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है.
कानपुर और उन्नाव का हाल
कानपुर में आज मौसम की शुरूआत घने कोहरे से हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अगले सात दिन तक मौसम का हाल यही रहने का अनुमान है, जिससे लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ सकता है. विभाग की मान तो उन्नाव में आज हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. आज यहां का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. साथ ही हल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है. उन्नाव में अगले सात दिनों को मौसम के तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे.
कन्नौज का मौसम
वहीं कन्नौज में आज सुबह की शुरूआत ठंडी हवाओं और हल्के कोहरे से हुई है. कन्नौज के आज का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आज यहा हल्की बूंदा-बांदी के भी आसार है. हालांकि 10 फरवरी के बाद फिर से मौसम करवट ले सकता है और लोगों को सर्दी से राहत मिल सकती है.