भारत

Gurdaspur Punjab BSF Sent Back Drone Come From Pakistan

Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर में BSF ने बीती रात (1 जनवरी) पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. पंजाब के सीमावर्ती इलाके में एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन से भारतीय हवाई क्षेत्र के उल्लंघन की एक और घटना सामने आई. गुरदासपुर में कलामपुर सीमा चौकी पर बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी की और उसे पाकिस्तानी पक्ष में लौटने के लिए मजबूर कर दिया.  

बीएसएफ डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बयान में कहा कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने कलामपुर सीमा चौकी पर रविवार, 1 जनवरी को रात करीब 10.10 बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा. जिसके बाद  89 बटालियन के बीएसएफ जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि ड्रोन पर 20 राउंड और रोशनी देने वाले तीन बम दागे, जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया.

316 किलोग्राम ड्रग्स किया जब्त
बीएसएफ के अनुसार, पिछले तीन दिनों में भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने और ड्यूटी पर तैनात जवानों की फायरिंग के चलते उसके वापस पाकिस्तान लौट जाने की यह तीसरी घटना है. बीएसएफ की ओर से बताया गया कि 2022 में जवानों ने कुल 22 ड्रोन पकड़े थे. इसके अलावा, पिछले साल बीएसएफ ने कुल 316 किलोग्राम ड्रग्स भी जब्त किया था और दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को पंजाब सीमा पर मार गिराया था. 

बीएसएफ डीआईजी प्रभाकर जोशी ने आगे बताया कि पंजाब फ्रंटियर की टुकड़ियों ने बेहद उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखी है, जिसका नतीजा है कि बीएसएफ ने 22 ड्रोनों का सफलतापूर्वक पता लगाया और उन्हें पकड़ा और 316.988 किलोग्राम हेरोइन, 67 हथियार, 850 राउंड बरामद किए और दो घुसपैठियों को मार गिराया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी घुसपैठियों और विभिन्न घटनाओं में 23 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा भी है.

2022 में देखे गए 311 ड्रोन
सीमा सुरक्षा बल पंजाब फ्रंटियर की 553 किलोमीटर लंबी कठिन और चुनौतीपूर्ण भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है. विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों से इकट्ठा किए गए आंकड़ों से पता चला है कि पिछले वर्ष भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन देखे जाने की घटनाओं में तीन गुना वृद्धि हुई है.

मानव रहित ड्रोन (UAV) भारत में हथियारों और गोला-बारूद के साथ-साथ ड्रग्स की तस्करी के एक प्रमुख स्रोत के रूप में उभरे हैं. इसके साथ ही ड्रोन पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में देखे गए और अंतरराष्ट्रीय सीमा के 2-10 किलोमीटर भीतर थे. आंकड़ों के मुताबिक, 1 जनवरी, 2020 से 23 दिसंबर, 2022 तक भारत-पाकिस्तान सीमा पर देखे गए 492 यूएवी या ड्रोन में से अकेले 2022 में 311 देखे गए, वही 2021 में यह आंकड़ा 104 था. 

यह भी पढ़ें- Corona Cases Update: देश में कोरोना के 173 नए मामले आए सामने, जानें कितनों की गई जान, पढ़ें पूरा अपडेट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button