मनोरंजन

Guneet Monga Spoke About Cutt Off During Speech At Oscar Awards 2023 The Elephant Whisperers Win

Guneet Monga On Oscar Speech Video: ऑस्कर 2023 (Oscar 2023) में भारतीय फिल्मों का बोलबाला काफी रहा. इस साल के ऑस्कर में साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ‘आर आर आर’ (RRR) के ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) को बेस्ट ऑरिजनल कैटेगरी सॉन्ग और बॉलीवुड फिल्ममेकर गुनीत मोंगा (Guneet Monga) की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ (The Elephant Whisperers) को बेस्ट शॉर्ट फिल्म कैटगरी में खिताब मिला. इस दौरान गुनीत मोंगा के साथ 95वें ऑस्कर में भेदभाव की खबर सामने आई, जिसमें गुनीत को विनिंग स्पीच में ज्यादा नहीं बोलने दिया गया. इस मामले को लेकर अब गुनीत मोंगा ने चुप्पी तोड़ी है. 

गुनीत मोंगा ऑस्कर विनिंग स्पीच को लेकर बोलीं

ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ के जरिए जीत हासिल करने वाली गुनीत मोंगा ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू के दौरान गुनीत मोंगा ने उस मामले पर बात की जब ऑस्कर में जीत हासिल करने के बाद स्टेज पर विनिंग स्पीच के दौरान फिल्ममेकर को बीच में रोक दिया गया. इस मामले पर गुनीत ने कहा है कि- ‘लोगों को इस बात का बहुत बुरा लग रहा है कि ऑस्कर में जीत हासिल करने के बाद मुझे बोलने नहीं दिया गया, जिसको लेकर अकादमी को काफी खरी-खोटी सुनाई जा रही है.’

सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो और ट्वीट के जरिए अकादमी के इस बर्ताव के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की जा रही हैं. मुझे मेरी बात को कहने का मौका नहीं दिया गया है.  ये पूरे भारत का लम्हा था, जिसे मुझसे छीन लिया गया. मैं बस इतना कहना चाहती थी कि मेरी फिल्म भारत के प्रोडेक्शन में बनी पहली फिल्म है, जिसने ऑस्कर अपने नाम किया है.’


गुनीत ने बढ़ाया देश का मान
आज पूरा देश गुनीत मोंगा (Guneet Monga) की तारीफ कर रहा है और उनको बधाईंया दे रहा है. ये लाजिमी भी है क्योंकि गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ (The Elephant Whisperers) पहली ऐसी भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, जिसे ऑस्कर का खिताब मिला है.

यह भी पढ़ें- आलिया के साथ लेबर रूम में कैसा था Ranbir Kapoor का एक्सपीरियंस? एक्टर ने किया खुलासा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button