खेल

gujarat floods indian cricketer radha yadav thanked ndrf team for rescue and food supplies vadodara gujarat rain

Radha Yadav Gujarat Floods NDRF Team: गुजरात में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. सड़कों और गलियों में घुटनों से ऊपर तक पानी भरा हुआ है और हालात इतने खराब हैं कि लोगों की मौत के मामले भी सामने आए हैं. अब भारत की महिला क्रिकेटर राधा यादव भी खराब हालातों का शिकार बन गई हैं. उन्होंने एनडीआरएफ (NDRF) द्वारा मिली सहायता का धन्यवाद किया है.

दरअसल टीम इंडिया की बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज राधा यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में चारों ओर पानी भरा हुआ है. भारतीय क्रिकेटर ने नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्ड (NDRF) के बचाव कार्य की सराहना की. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “हम बहुत खराब परिस्थिति में फंसे हुए हैं. हमें मुश्किल परिस्थिति से निकालने के लिए NDRF का बहुत धन्यवाद.”

बता दें की राधा वडोदरा से आती हैं और वहां की परिस्थितियां फिलहाल जटिल बनी हुई हैं. इस कारण गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने दो सीनियर मंत्रियों को लोगों का हाल जानने के लिए भेजा है. इन्हीं 2 मंत्रियों की निगरानी में बचाव कार्य से लेकर राशन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है. दूसरी ओर NDRF की टीम निरंतर बाढ़ के हालातों से निपटते हुए लोगों को सहायता मुहैया करवा रही है.

राशन के लिए राशा यादव ने किया धन्यवाद

राधा यादव ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने वडोदरा महानगर सेवा सदन (VMSS) का भी धन्यवाद किया. उन्होंने लिखा, “वडोदरा दमकल का राहत कार्य में योगदान और राशन उपलब्ध करवाने के लिए बहुत धन्यवाद. जब कोई भी यहां आने में असमर्थ था, तब इन्हीं लोगों ने हमह मुश्किल परिस्थितियों से बचाया. आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.”

यह भी पढ़ें:

‘शर्मनाक’ हार के बाद पाकिस्तान टीम में बड़े बदलाव, शाहीन अफरीदी बाहर; दूसरे टेस्ट के लिए 12 नाम का एलान



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button