जुर्म

Gujarat Bharuch Son Murdered By Mother And His Lover Conspiracy To Kill Her Husband Police Arrest

Gujarat Murder: गुजरात में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया. भरूच पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है. गुजरात के भरूच में पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को उसके 13 वर्षीय बेटे की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान ममता देवी यादव और उसके प्रेमी भगवत सिंह के रूप में हुई है.

उन्होंने 24 जनवरी को अंकलेश्वर में पुलिस से शिकायत दी थी कि यादव का बेटा अंकलेश्वर जीआईडीसी क्षेत्र से लापता हो गया और उन्हें यह भी बताया कि लड़के को आखिरी बार अपने पिता के साथ साइकिल पर देखा गया था. पुलिस ने लड़के की तलाश शुरू की और सोमवार शाम को एक जल निकाय के पास उसका क्षत-विक्षत शव मिला, इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
मंगलवार 31 जनवरी को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बच्चे की मौत दम घुटने से हुई है और उसके गले पर चोट के निशान थे. पूछताछ के दौरान आरोपी सिंह ने स्वीकार किया कि उसने अपने भतीजे की हत्या की है. सिंह ने आगे कहा कि उनका और ममता देवी का पिछले आठ साल से अफेयर चल रहा था और दोनों ने शादी करने का फैसला किया था, लेकिन यादव के बेटे और पति – सत्यप्रकाश ‘बाधाओं के रूप में आ रहे थे’. 

पुलिस ने कहा कि सिंह ने उन्हें बताया कि ममता देवी और उसने पहले उनके बेटे और बाद में सत्यप्रकाश को मारने की योजना बनाई थी, ताकि वे शादी कर सकें. बेटे की हत्या करने के बाद वो महिला के पति को मौत के घाट उतारने की साजिश रच रहे थे, हालांकि ऐसा होने से पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

ये भी पढ़ें – Gurugram: Instagram पर हुई दोस्ती! फिर होटल में बुलाकर किया रेप… लड़की की मां को भेजी न्यूड फोटो

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button