मनोरंजन

Kajal Aggarwal Talks About Samantha Ruth Prabhu, Tamannaah, Rakul Preet Singh Friendship

Kajal Aggarwal- एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने शुक्रवार को अपने इंस्टटाग्राम हैंडल पर Ask Me Anything सेशन रखा था. इस पर एक फैन ने उनसे पूछा कि आपकी रकुल, सैम और तमन्ना के साथ दोस्ती कैसी है? इस पर काजल ने जवाब दिया था- तीनों बहुत लवली, सेल्फ मेड, कमिटेड और सॉलिड लड़कियां हैं. हमारी साथ में कुछ शानदार यादें हैं. हमें एक-दूसरे के साथ समय बिताना अच्छा लगता है. हमारी अक्सर इवेंट्स, काम, होटल, एयरपोर्ट पर एक-दूसरे से मुलाकात हो जाती है. काजल ने अपने रिप्लाई में रकुल प्रीत सिंह, तमन्ना भाटिया और समांथा रुथ प्रभु को टैग भी किया था.

काजल ने शेयर की तस्वीर
काजल ने रकुल, समांथा और तमन्ना के साथ एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की थी. इस तस्वीर में काजल और तमन्ना कैमरे की तरफ देख कर मुस्कुरा रही थीं तो वहीं समांथा और रकुल एक-दूसरे से बात करे के हंस रही थीं.

समांथा और रकुल का रिएक्शन

काजल की इस पोस्ट को समांथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किया और काजल को टैग भी किया. रकुल ने भी काजल के पोस्ट को री शेयर करते हुए लिखा- Aww Kajjj. इसके साथ उन्होंने भी रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किया.

काजल का प्रोफेशनल फ्रंट

काजल हाल ही में तमिल हॉरर फिल्म करूंगअपियम में दिखाई दी थीं, जो बुरी तरह फेल हो गई थी. इस फिल्म को डी कार्तिकेयन ने बनाया था और इसमें काजल के अलावा रेजिना कसान्ड्रा, जनानी अय्यर भी थे.उनकी अगली फिल्म अखिल देगाला की सत्यभम है. इसके साथ ही वह शंकर की इंडियन 2 में भी नजर आएंगी. इसमें कमल हासन, सिद्धार्थ, रकुल प्रीत, बॉबी सिम्हा और प्रिया भवानी शंकर भी हैं.

समांथा का प्रोफेशनल फ्रंट
समांथा ने सिटाडेल के हिंदी वर्जन की सर्बिया शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है. यह अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. इसमें वरुण धवन भी हैं. यह वरुण का पहला ओटीटी शो होगा. इसे राज निदिमोरू और जीके सर्वे ने डायरेक्ट किया है.

यह भी पढ़ें-

Shah Rukh Khan Love Story: जब गौरी से शादी की बात पर उनके भाई ने तानी थी शाहरुख खान पर बंदूक, बेहद दिलचस्प है किस्सा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button