Ground Zero Box Office Collection Day 6 Emraan Hashmi Film Sixth Day Wednesday Collection net in India amid jaat Kesari 2

Ground Zero Box Office Collection Day 6: इमरान हाशमी की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को दर्शकों ने नकार दिया है. फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए सघर्ष कर रही है. ‘ग्राउंड जीरो’ की ओपनिंग काफी ठंडी रही थी और इसके बाद भी ये अपनी कमाई की रफ्तार नहीं बढ़ा पाई. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 6ठे दिन यानी पहले बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘ग्राउंड जीरो’ ने 6ठे दिन कितनी की कमाई?
‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से इमरान हाशमी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लंबे ब्रेक के बाद कमबैक किया है. इस एक्शन-थ्रिलर में इमरान ने बीएसएफ अधिकारी का किरदार निभाया है. ये फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित बताई जाती है. हालांकि, ‘ग्राउंड जीरो’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक है. इसकी एक वजह ये भी है कि इसे रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहीं केसरी 2 और जाट से मुकाबला करना पड़ा है. इस फिल्मों के आगे ‘ग्राउंड जीरो’ टिक नहीं पाई है. इन सबके बीच फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो
- ‘ग्राउंड जीरो’ ने रिलीज के पहले दिन 1.15 करोड़ कमाए थे.
- दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 1.19 करोड़ रुपये रहा था.
- तीसरे दिन ‘ग्राउंड जीरो’ की कमाई 2.15 करोड़ रुपये थी.
- चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 70 लाख रहा था.
- पांचवें दिन फिल्म ने 80 लाख कमाए.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ग्राउंड जीरो’ ने रिलीज के छठे दिन महज 47 लाख की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘ग्राउंड जीरो’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 7.17 करोड़ रुपये हो गई है.
‘ग्राउंड जीरो’ 6 दिन बाद भी नहीं कमा पाई 10 करोड़
‘ग्राउंड जीरो’ की कमाई की रफ्तार सुस्त पड़ी हुई है. फिल्म के अब चंद लाख कमाने में भी पसीने छूट रहे हैं. फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और ये 10 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है. ये फिल्म पहले से ही सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी 2 से मुकाबला कर रही है वहीं आज सिनेमाघरों में रेड 2 रिलीज हो गई है. ‘ग्राउंड जीरो’ की पहले से ही लुटिया डूबी हुई है वहीं अब रेड 2 के आने से इसका बॉक्स ऑफिस पर पैकअप तय है.
इस फ़िल्म में इमरान हाशमी एक बीएसएफ अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जो 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले के बाद आतंकवादियों के खिलाफ़ एक अभियान का नेतृत्व करते नदर आते हैं. फिल्म में ज़ोया हुसैन और सई ताम्हणकर ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाया है.