greece state of emergency declared in santorini island tremors felt more than 7700 times

Earthquake Tremors in Santorini : ग्रीस के ‘इंस्टाग्राम आइलैंड’ के नाम से विख्यात सेंटोरिनी द्वीप इन दिनों भूकंप के कारण दहशत में हैं. पिछले दो हफ्ते से ग्रीस का सेंटोरिनी द्वीप भूकंप के झटकों से लगातार हिल रही है. पर्यटकों के फेवरेट डेस्टिनेशन में से एक सेंटोरिनी में पिछले दो हफ्ते में 7,700 से ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर कई बार 5.0 के आसपास मापी गई है. ऐसे में इस स्थिति को देखते हुए इस क्षेत्र में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है.
भूकंप के कारण यहां आए सभी पर्यटकों को इस इलाके से निकाल लिया गया है, जबकि कई इलाकों से स्थानीय लोगों को भी सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है. वहीं, इन भूकंपों के असर सेंटोरिनी के ज्वालामुखी पर भी पड़ा है. पिछले दो हफ्ते से द्वीप पर हो रहे इस घटनाक्रम ने लोगों को 1956 के भयावह भूकंप की याद दिला दी है.
एक दिन में 1300 बार आया भूकंप
सेंटोरिनी में भूकंप के दौर 26 जनवरी (रविवार) से शुरू हुआ था. इसके बाद से इस खूबसूरत द्वीप पर लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इसमें एक दिन में सबसे ज्यादा 1300 बार भूकंप के झटके मंगलवार (4 फरवरी) को महसूस किए गए. जिनमें रिक्टर स्केल पर कुछ की तीव्रता 4.9 से 5.0 तक मापी गई. द्वी पर इतनी ज्यादा संख्या में भूकंप आने के कारण लोग डर के साये में हैं.
वहीं, ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस ने सेंटोरिनी का हालात के जायजा लिया है. उन्होंने कहा, “सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है, लोग शांति बनाए रखें.”
भूकंप के कारण ज्वालामुखी में हलचल
सेंटोरिनी द्वीप पर आए भूकंप के कारण अब सेंटोरिनी के ज्वालामुखी में हलचल होने देखा गया है. सैटेलाइट से मिले रडार डेटा के आधार पर थेसालोनिकी के एरिस्टोटल यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर माइकलिस फॉउमेलिस ने बताया है कि हमें ज्वालामुखी में कुछ बदलाव दिख रहे हैं. पहले यह शांत था लेकिन अब इसमें हलचल हुई है. हालांकि हलचल ज्यादा नहीं हुई है. इसकी पूरी तस्वीर आने वाले कुछ दिनों में साफ हो जाएगी.
अब सरकार भूकंप को झटकों के साथ ज्वालामुखी की आंशका को ध्यान में रखकर तैयारी कर रही है. एहतियात के तौर पर द्वीप से 15 हजार लोगों को सुरक्षित रूप से निकाला जा चुका है. इनमें अधिक संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल थे.
यह भी पढे़ंः डोनाल्ड ट्रंप के गाजा प्रस्ताव पर बिफरे जॉर्डन ने बेंजामिन नेतन्याहू को दी चेतावनी, कर सकता है युद्ध का ऐलान!