मनोरंजन

Greatest Of All Time Collection Day 8 Thalapathy Vijay Film Eighth Day Second Thursday Collection net in India

GOAT Box Office Collection Day 8: थलापति विजय की एक्शन थ्रिलर ‘गोट’ या ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. उम्मीद के मुताबिक फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और ये खूब कमाई भी कर रही है. हालांकि ओपनिंग वीकेडं के बाद वीकडेज में इसकी कमाई में गिरावट भी आई लेकिन इसने रिलीज के एक हफ्ते में अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया. चलिए यहां जानते हैं ‘गोट’ ने रिलीज के 8वें दिन कितनी कमाई की है?

‘गोट’ ने 8वें दिन कितना किया कलेक्शन?
‘गोट’ थलापति विजय की राजनीतिक करियर शुरू होने के बाद आखिरी फिल्म बताई जा रही है जिसके चलते इस फिल्म का रिलीज से पहले ही खूब बज बन गया था. इसकी बंपर प्री टिकट सेल हुई थी और फिर सिनेमाघरों  में दस्तक देने के बाद इसने दमदार शुरूआत की. तब से ‘गोट’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और हर दिन करोड़ों में कमाई कर रही है. इसकी वजह ये भी है कि फिल्म में  थलापति विजय के डबल रोल, धांसू एक्शन सीक्वेंस और स्टार कास्ट की शानदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया है जिसके चलते फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की खूब भीड़ उमड़ रही है.

फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘गोट’ ने पहले दिन 44 करोड़, दूसरे दिन 25.5 करोड़, तीसरे दिन 33.5 करोड़, चौथे दिन 34 करोड़, पांचवें दिन 14.75, छठे 11 करोड़ और सातवें दिन 8.5 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब ‘गोट’ के आठवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े  आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गोट’ ने रिलीज के आठवें दिन 6.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘गोट’ की आठ दिनो की कुल कमाई अब 177.75 करोड़ रुपये हो गई है.

सेकंड वीकेंड तक 200 करोड़ के पार होगी गोट
‘गोट’ की कमाई में आठवें दिन काफी गिरावट देखने को मिली है और इसने अपने दूसरे गुरुवार को अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है. हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि ‘गोट’ की कमाई में दूसरे वीकेंड पर उछाल आएगा और ये 200 करोड़ के पार हो जाएगी. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि फिल्म दूसरे वीकेंड पर कैसा परफॉर्म करती है.
‘गोट’ की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में विजय थलापति के अलावा प्रशांत, प्रभुदेवा, मोहन, स्नेहा, जयराम, लैला, मीनाक्षी चौधरी और अजमल अमीर ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में तृषा और शिवकार्तिकेय ने कैमियो किया है.

ये भी पढ़ें:-Shah Rukh Khan और Rajesh Khanna में कौन है जबरदस्त एक्टर? सालों बाद फरीदा जलाल ने किया था खुलासा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button