मनोरंजन

Dev Aanand once revealed his love of life was lata mangeshkar he refuesed to call her sister

देव आनंद जिस सुपरस्टार के प्यार में पागल थे वो कोई और नहीं बल्कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर थीं. एक्टर ने खुद इस बात को एक बार कबूल किया था.

देव आनंद जिस सुपरस्टार के प्यार में पागल थे वो कोई और नहीं बल्कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर थीं. एक्टर ने खुद इस बात को एक बार कबूल किया था.

रेडिफ के सुभाष के झा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान देव आनंद ने एक बार खुलासा किया था कि लता मंगेशकर सिर्फ एक सहकर्मी नहीं बल्कि उनकी लाइफ का प्यार थीं.

रेडिफ के सुभाष के झा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान देव आनंद ने एक बार खुलासा किया था कि लता मंगेशकर सिर्फ एक सहकर्मी नहीं बल्कि उनकी लाइफ का प्यार थीं.

देव आनंद ने यह भी कबूल किया कि लता मंगेशकर कितनी

देव आनंद ने यह भी कबूल किया कि लता मंगेशकर कितनी “खूबसूरत” थीं. उन्होंने बताया था किन उन्होंने उन्हें बहन कहने से इनकार कर दिया था. यह लेबल उन्हें इंडस्ट्री में बार-बार दिया जाता था।

देव आनंद ने एक बार लता मंगेशकर के बारे में कहा था,

देव आनंद ने एक बार लता मंगेशकर के बारे में कहा था, “इस आकर्षक महिला को कौन अपनी बहन कहना चाहेगा! वह खूबसूरत लता हैं, मेरी लाइफ का प्यार.”

देव आनंद ने यह भी कहा कि वह फिल्म इंडस्ट्री में अकेली ऐसी थीं जिनके लिए वह शूटिंग बंद कर सकते थे क्योंकि दूसरों के बिना काम चल सकता था, लता के बिना नहीं. लता तो लता है. दूसरों के बिना हम काम चला सकते हैं लता नहीं.

देव आनंद ने यह भी कहा कि वह फिल्म इंडस्ट्री में अकेली ऐसी थीं जिनके लिए वह शूटिंग बंद कर सकते थे क्योंकि दूसरों के बिना काम चल सकता था, लता के बिना नहीं. लता तो लता है. दूसरों के बिना हम काम चला सकते हैं लता नहीं.

वह अंतिम समय में रिकॉर्डिंग कैंसिल करने के लिए जानी जाती थीं. ऐसा इसलिए है क्योंकि वह एक परफेक्शनिस्ट थीं. वह हमेशा कहती थी,

वह अंतिम समय में रिकॉर्डिंग कैंसिल करने के लिए जानी जाती थीं. ऐसा इसलिए है क्योंकि वह एक परफेक्शनिस्ट थीं. वह हमेशा कहती थी, “जब मैं रिकॉर्ड करती हूं, तो बस कुछ ही लोग सुनते हैं. लेकिन जब गाना रिलीज़ होता है, तो लाखों लोग इसे सुनते हैं. मैं अपने बेस्ट वर्जन से कमतर होने का रिस्क नहीं उठा सकती. देव आनंद ने कहा था’ मैं खुशी-खुशी उसका इंतजार करूंगा.’

लता मंगेशकर भी देव आनंद को बहुत पसंद करती थीं. उनके बारे में बात करते हुए, उन्होंने एक बार कहा था, “यह सिर्फ वे गाने नहीं हैं जो हमने साथ में किए, वे हमारे और श्रोताओं के लिए यादगार थे. यह वही आदमी थे जो देवसाहब थे. दिखने में भी और काम में भी बहुत सुन्दर. मैंने उनके साथ दशकों तक काम किया. उन्हें कभी किसी पर आवाज उठाते नहीं सुना.'

लता मंगेशकर भी देव आनंद को बहुत पसंद करती थीं. उनके बारे में बात करते हुए, उन्होंने एक बार कहा था, “यह सिर्फ वे गाने नहीं हैं जो हमने साथ में किए, वे हमारे और श्रोताओं के लिए यादगार थे. यह वही आदमी थे जो देवसाहब थे. दिखने में भी और काम में भी बहुत सुन्दर. मैंने उनके साथ दशकों तक काम किया. उन्हें कभी किसी पर आवाज उठाते नहीं सुना.’

लता मंगेशकर और देव आनंद ने बॉलीवुड इतिहास के कुछ सबसे यागगार गाने बनाए हैं. इनमें से कुछ ऑइकॉनिक सॉन्ग हैं, फिल्म लव मैरिज (1959) का धीरे-धीरे चल, और हम दोनों (1961) का अभी ना जाओ छोड़ कर.

लता मंगेशकर और देव आनंद ने बॉलीवुड इतिहास के कुछ सबसे यागगार गाने बनाए हैं. इनमें से कुछ ऑइकॉनिक सॉन्ग हैं, फिल्म लव मैरिज (1959) का धीरे-धीरे चल, और हम दोनों (1961) का अभी ना जाओ छोड़ कर.

Published at : 08 Oct 2024 10:34 AM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button