Govinda is with his Valentine when Sunita Ahuja Said this her statement going viral amid Divorce Rumors with actor watch video

Govinda-Sunita Divorce Rumors: हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा शादी के 37 साल बाद तलाक ले रहे हैं. वहीं अभिनेता के वकील ललित बिंदल और फैमिली फ्रेंड ललित बिंदल ने बताया था कि सुनीता ने छह महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी, लेकिन यह जोड़ी फिर से एक साथ है और अब “मजबूत” हो रही है. इन सबके बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सुनीता आहूजा गोविंदा के वैलेंटाइन को लेकर बात कर रही हैं.
सुनीता आहूजा ने गोविंदा के वैलेंटाइन को लेकर क्या कहा था?
दरअसल गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहों के बीच सुनीता आहूजा का वैलेंटाइन डे 2025 का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ नजर आ रही हैं. स्टार लिंक द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर साझा की गई क्लिप में, मां और बेटे को 14 फरवरी को कैमरे के लिए पोज़ देते हुए अपनी कार से उतरते देखा गया. वहीं जब पैप्स ने सुनीता से गोविंदा के बारे में पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया, “हैलो, हैप्पी वैलेंटाइन. सर अपने वैलेंटाइन के साथ हैं, गड़बड़ मत समझना. वो अपने काम से बहुत प्यार करते हैं ना, तो काम उनका वैलेंटाइन है.’
गोविंदा ने सुनिता संग सैपरेशन के रूमर्स पर क्या कहा था?
वहीं जब गोविंदा से उनकी पत्नी सुनीता से सैपरेशन की खबरों के बारे में पूछा गया, तो 61 वर्षीय अभिनेता ने सवाल को टाल दिया और ईटाइम्स से कहा, “ये केवल बिजनेस बातचीत चल रही है.मैं अपनी फिल्में शुरू करने के प्रोसेस में हूं,” बता दें कि गोविंदा पिछले साल अक्टूबर में भी खबरों में थे जब उन्होंने गलती से अपनी ही रिवॉल्वर से अपने पैर में गोली मार ली थी.
1987 में की थी गोविंदा और सुनीता ने शादी
बता दें कि गोविंदा और सुनीता आहूजा ने 11 मार्च 1987 को शादी की थी. इस जोड़ी के दो बच्चों टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा हैं. टीना का जन्म 1989 में हुआ था और यशवर्धन का जन्म 1997 में हुआ था. टीना की एकमात्र बॉलीवुड फिल्म 2015 की रोमांटिक कॉमेडी सेकेंड हैंड हस्बैंड थी, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी. वहीं यशवर्धन जल्द ही एक्टिंग डेब्यू करन वाले हैं.
ये भी पढ़ें:-‘जाने का वक्त आ गया’, अपने ट्वीट पर अमिताभ बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, बताया मजेदार सच