govinda and sunita divorce rumors actors niece arti singh and krushna abhishek reacts | गोविंदा-सुनीता के डिवोर्स रूमर्स पर भांजी आरती सिंह ने किया रिएक्ट, कहा

Govinda-Sunita Divorce Rumors: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया है. खबरें हैं कि कपल शादी के 37 साल बाद तलाक ले रहा है. ऐसे में गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है और इन्हें सिरे से खारिज कर दिया है. इससे पहले आरती सिंह के भाई और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने भी इन अफवाहों को गलत बताया था.
‘वे तलाक कैसे ले सकते हैं?’
न्यूज18 से बात करते हुए आरती सिंह ने कहा- ‘मैं अभी मुंबई में नहीं हूं, इसलिए मैं किसी के कॉनटैक्ट में नहीं हूं. लेकिन मैं आपको कुछ बता दूं कि ये झूठी खबर है. ये सिर्फ अटकलें हैं क्योंकि उनका रिश्ता बहुत मजबूत है. उन्होंने सालों से एक मजबूत और प्यार भरा रिश्ता बनाया है, तो वे तलाक कैसे ले सकते हैं?’
आरती ने तलाक की खबरों को बताया ‘फालतू गॉसिप’
आरती सिंह ने आगे कहा- मैं नहीं जानती कि लोगों को ये सारी अफवाहें कहां से मिलती हैं जो पूरी तरह से झूठ हैं. लोगों को किसी की पर्सनल लाइफ के बारे में गलत जानकारी फैलाने से बचना चाहिए. पहले बिना वजह मेरे तलाक की भी खबरें भी सामने आई थीं. ऐसी फालतू की गॉसिप सिर्फ बेवजह का तनाव पैदा करती है.’
कृष्णा अभिषेक ने भी किया था रिएक्ट
इससे पहले गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने भी मामा और मामी के तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट किया था. कृष्णा ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया- ‘ऐसा नहीं हो सकता. वे तलाक नहीं लेंगे.’
गोविंदा के मैनेजर ने क्या कहा?
वहीं गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने ई-टाइम्स से कहा- ‘परिवार के कुछ सदस्यों के दिए गए कुछ बयानों के की वजह से कपल के बीच विवाद रहे हैं. इसमें और कुछ नहीं है और गोविंदा एक फिल्म शुरू करने वाले हैं जिसकी वजह से हमारे ऑफिस में कलाकार आ रहे हैं. हम इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.’
ये भी पढ़ें: मनोज तिवारी पर फिर आरोप, रिंकू घोष बोलीं- ‘मुझे फिल्म से निकलवाया, फिर माफी मांगी’