खेल

IPL 2023 Mumbai Indians Player Suryakumar Yadav Is On Number 7 In Orange Cap And Piyush Chawla Number 3rd In Purple Cap

Mumbai Indians Orange And Purple Cap: मुंबई इंडियंस की टीम IPL 2023 में बादशाहत कायम करती दिख रही है. हार के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाली मुंबई की टीम धीरे-धीरे फाइनल के करीब पहुंची नज़र आ रही है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर ने लखनऊ को हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है. वहीं टीम के खिलाड़ी ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में भी किसी से पीछे नहीं हैं. 

एक तरफ टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव लगातार रन बना रहे हैं. दूसरी ओर स्पिनर पीयुष चावला धड़ाधड़ा विकेट ले रहे हैं. इस तरह से सूर्या ऑरेंज कैप और पीयुष चावला पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं. सूर्यकुमार यादव सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सातवें नंबर पर मौजूद है. वहीं, पीयुष चावला विकेट चटकाने में तीसरे नंबर पर हैं. 

सूर्या ने पार किया 500 का आंकड़ा, 20 विकेट के पार पहुंचे पीयुष चावला

सूर्यकुमार यादव अब तक सीज़न में 15 मैचों की 15 पारियों में 41.85 की औसत और 183.78 के स्ट्राइक रेट से 544 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उन्होंने 58 चौके और 26 छक्के जड़े हैं. सर्वाधिक रन बनाने के मामले में आरसीबी कप्तान फाफ डु प्लेसिस पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 14 पारियों में 56.15 की औसत और 153.68 के स्ट्राइक रेट से 730 रन बनाए हैं. वहीं शुभमन गिल 722 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. गिल अब तक दो शतक लगा चुके हैं. 

वहीं पीयुष चावला अब तक 15 मैचों में 21.43 की औसत से 21 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.76 की रही है. पर्पल कैप की रेस में गुजरात टाइटंस के पेसर मोहम्मद शमी 26 विकेट के साथ अव्वल नंबर पर हैं. इसके बाद गुजरात ही स्पिनर राशिद खान 25 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर काबिज़ हैं. शमी ने इस दौरान 7.66 की इकॉनमी और राशिद खान ने 7.92 से रन खर्च किए हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

Asia Cup 2023: बीसीसीआई ने स्वीकार नहीं किया हाईब्रिड मॉडल, एशिया कप के आयोजन पर पेंच फंसा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button