टेक्नोलॉजी

Google testing new automated password change feature for Chrome users this is how it will work

Cyber Crime और Data Leak की बढ़ती घटनाओं ने इंटरनेट यूजर्स की चिंता बढ़ा दी है. इसके चलते लोग अब साइबर सिक्योरिटी पर पहले से ज्यादा ध्यान देने लगे हैं. अब ऐसी घटनाओं से बचाने के लिए Google नया फीचर लाने पर काम कर रही है. AI की मदद से काम करने वाला यह फीचर अपने आप पासवर्ड्स बदल सकेगा. इससे यूजर्स को डेटा चोरी के साथ-साथ हैकिंग के कारण होने वाले नुकसान से भी बचाया जा सकेगा.

कैसे काम करेगा नया फीचर?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल क्रॉम में यूजर्स को जल्द ही “ऑटोमेटेड पासवर्ड चेंज” फीचर मिलने वाला है. यह फीचर आने के बाद जैसे ही गूगल क्रॉम को जैसे ही पता चलेगा कि किसी डेटा लीक में आपका पासवर्ड लीक हो गया है तो यह AI की मदद से अपने आप पासवर्ड चेंज करने में यूजर्स की मदद करेगा. एक बार पासवर्ड चेंज होने के बाद यह गूगल पासवर्ड मैनेजर में एड हो जाएगा. अभी कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है. यहां से मिले फीडबैक के बाद इसे बड़े स्तर पर रोलआउट किया जाएगा.

पहले से मौजूद फीचर से होगा अलग

एक ऐसा ही फीचर अभी गूगल क्रॉम में मौजूद है. जब यूजर का कोई पासवर्ड किसी डेटा लीक में डिटेक्ट होता है तो यह नोटिफिकेशन भेजकर पासवर्ड चेंज करने को कहता है. यहां यूजर्स को एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड जनरेट करने का ऑप्शन भी मिलता है. हालांकि, नया आने वाला फीचर इससे थोड़ा अलग होगा. यह AI की मदद से काम करेगा और इस पूरी प्रक्रिया को और सरल और सहज बना देगा.

इस फीचर को देखकर कहा जा सकता है कि गूगल क्रॉम को पूरी तरह AI से लैस करने की कोशिश कर रही है. हाल ही में क्रॉम को ऑटोमैटिक टैब ग्रुपिंग और स्मार्ट हिस्ट्री सर्च जैसे AI-पावर्ड फीचर्स मिले थे. इससे यूजर एक्सपीरियंस बेहतर हुआ है.

ये भी पढ़ें-

एक करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर, कई चैनल और अकाउंट, हर महीने YouTube से इतने पैसे कमाते हैं Ranveer Allahbadia

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button