खेल

IPL 2023 MI vs SRH LIVE Score Updates Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Ball by Ball Match Coverage Wankhede Stadium MI Playoffs

MI vs SRH, IPL 2023 Match 69, Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2023 में आज सुपर संडे के दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने- सामने होंगी. यह मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीज़न में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले जब हैदराबाद के होम ग्राउंड पर ये दोनों टीमें आमने-सामने थीं तो मुंबई इंडियंस ने 14 रनों से जी हासिल की थी.

प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए मुंबई इंडियंस को इस मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है. मुंबई की टीम अभी 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. मुंबई की टीम यदि इस मुकाबले में हार का सामना करती है तो वही प्लेऑफ में पहुंचने से चूक जाएगी. क्योंकि टीम का नेट रनरेट आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स दोनों से बेहद खराब है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच एक-दूसरे का रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें मुंबई का पलड़ा भारी दिखता है. दोनों टीमों के बीच अब तक 20 मुकाबले खेले गए हैं, इसमें से 11 बार मुंबई की टीम को जीत हासिल हुई है. जबकि हैदराबाद की टीम सिर्फ 9 बार ही मैच को अपने नाम कर सकी.

जानिए किसकी होगी जीत

इस मैच के परिणाम को लेकर बात की जाए तो उसमें अपने घरेलू मैदान पर मुंबई का पलड़ा भारी दिख रहा है. पिछले मैच में भले मुंबई को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन टीम ने अब तक इस सीजन हैदराबाद के मुकाबले काफी बेहतर प्रदर्शन दिखाया है. हैदराबाद को अपने पिछले मैच में आरसीबी से मिली एकतरफा हार के बाद उनके लिए वापसी करना आसान नहीं होगा. हालांकि हैदराबाद सीजन का अंत जीत के साथ जरूर करना चाहेंगे.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ, आकाश मधावल.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन – अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नितीश रेड्डी.

यह भी पढ़ें…

DC vs CSK: धोनी के लिए पागल हुए फैंस, कोटला पहुंचने से पहले बस को घेरा, देखें वायरल वीडियो

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button