Koffee With Karan 8 Karan Johar Sidharth Malhotra Varun Dhawan Revealed 6 Things Know Here

Koffee With Karan 8: करण जौहर का पॉपुलर टॉक शो ‘कॉफी विद करण 8’ इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. शो के एपिसोड्स को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. वहीं, अब इसका चौथ एपिसोड जल्द आने वाला है. इस एपिसोड के गेस्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन होंगे जो शो में खूब धमाल मचाने वाले हैं. इसकी झलक प्रोमो में दिखाई दी है. इतना ही नहीं इस एपिसोड में दोनों एक्टर्स ने 6 मजेदार खुलास भी किए हैं. आइए जानते हैं क्या कौन से हैं वे सीक्रेट्स…
1.सिद्धार्थ-वरुण ने कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट की एक लड़की को किया था डेट
कॉफी विद करण 8 में करण जौहर ने रिवील किया की सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने शाहरुख खान की फिल्म माई नेम इज खान की कॉस्ट्यूम डिजाइनर टीम की एक लड़की को डेट किया था. इस फिल्म में दोनो असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे.
2. सिद्धार्थ- वरुण ने अपनी शादी की वायरल फोटो पर की बात
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी की शादी की तमाम फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. शो में सिड ने बताया कि इन फोटोज को वायरल करने के पीछ मनीषा मल्होत्रा और उनकी वाइफ कियारा का हाथ था. वहीं, वरुण ने बताया कि उन्होंने अपनी शादी की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करना इतना जरूरी नहीं समझा था.
3. शेरशाह के सेट पर नहीं बल्कि इस जगह हुई थी कियारा और सिद्धार्थ के प्यार की शुरुआत !
करण जौहर के शो में सिद्धार्थ ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उनकी कियारा से पहली मुलाकात शेरशाह के सेट पर नहीं बल्कि लस्ट स्टोरी की रेपअप पार्टी में हुई थी. इस पार्टी में ही उनकी नजर कियारा से लड़ी और वे उन्हें अपना दिल दे बैठे थे.
4.अपने ससूराल वालें के साथ कैसा है सिद्धार्थ और वरुण का रिश्ता?
शो में सिद्धार्थ ने खुलासा किया कि उनका रिश्ता न सिर्फ कियारा बल्कि उनके मॉम-डैड के साथ भी काफी कूल है. एक्टर ने बताया कि उनके सास-ससूर उन्हें एक संग पेरेंट्स की वाइब देते हैं. वहीं, वरुण धवन ने बताया कि वे तो अपनी सास से खूब लंबी-लंबी बातें करते हैं.
5. एक -दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं सिद्धार्थ और वरुण?
सिद्धार्थ और वरुण ने अपनी पहली फिल्म एक साथ की थी. इस फिल्म में भले ही वे बेस्ट फ्रेंड थे, लेकिन असल जिंदगी में दोनों ऐसा कोई बॉन्ड शेयर नहीं करते हैं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद से दोनों ने कोई भी फिल्म साथ में नहीं की. हालांकि, दोनों जब भी मिलते हैं तो एक दूसरे के साथ काफी मस्ती करते हैं.
6. सिद्धार्थ से काफी गरीब है वरुण की फैमिली
वरुण ने शो में बतया कि वैसे तो वो दोनों एक दूसरे के BFF नहीं है लेकिन वरुण की फैमिली सिद्धार्थ को काफी पसंद करती हैं और उनसे काफी करीब है. एक्टर ने बताया कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर में एक फाइ़ट सीन के वक्त उनकी फैमिली सिद्धार्थ के लिए काफी कंसर्न थी.