टेक्नोलॉजी

Google May Launch Pixel 7a At Upcoming IO Developers Conference 2023 Specs And Price Details

Pixel 7a Price In India: गूगल का अपकमिंग I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस इवेंट 10 मई को यूएस में आयोजित होगा. इस इवेंट में कंपनी एंड्रॉइड 14 OS और गूगल पिक्सल 7a को लॉन्च करेगी. अगर आप भी गूगल के फोन का इंतजार कर रहे हैं तो जानिए स्मार्टफोन में आपको क्या स्पेसिफिकेशन मिल सकते हैं और किस कीमत पर ये लॉन्च होगा.

बता दें, Pixel 6a को भारत में कंपनी ने तब लॉन्च किया था जब ये ग्लोबल मार्केट में 2 महीने पहले आ गया था. यदि यही ट्रेंड कंपनी Pixel 7a के लिए भी फॉलो करती है तो जुलाई महीने में Pixel 7a भारत में लॉन्च हो सकता है. कीमत की बात करें तो गूगल Pixel 7a की कीमत 35,100 रुपये से लेकर 41,200 रुपये के बीच हो सकती है.

Pixel 7a के स्पेक्स 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Pixel 7a में आपको गूगल टेंसर G2 चिपसेट का सपोर्ट मिल सकता है. ये फोन 6.1 इंच OLED डिस्प्ले के साथ आएगा जो 90 hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. मोबाइल फोन में आपको 4,410 एमएएच की बैटरी मिल सकती है जो 18 वॉट के वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. Pixel 7a में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन सोनी imx787 सेंसर हो सकता है. लीक्स के अनुसार, मोबाइल फोन को आप आर्टिक ब्लू, कार्बन, कॉटन और जेड कलर वेरिएंट में खरीद पाएंगे. 

जल्द वीवो लॉन्च करेगा T2 सीरीज 

चीनी कंपनी विवो भारत में जल्द Vivo T2 5G सीरीज लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज के तहत आपको दो स्मार्टफोन देखने को मिल सकते हैं जिसमें वीवो T2 5G और T2 5G Pro हो सकता है. कंपनी ने मोबाइल फोन को फ्लिपकार्ट पर टीज करना शुरू कर दिया है. दोनों मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 एसओसी का सपोर्ट मिलेगा. ये स्मार्टफोन बजट सेगमेंट के अंदर लॉन्च किए जाएंगे जिनकी कीमत 20,000 रुपये के आसपास हो सकती है.

live reels News Reels

यह भी पढें: नया आईफोन लिया है…? तो समझिए पुराने से नए में eSIM को कैसे किया जाता है ट्रांसफर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button