टेक्नोलॉजी

Google I O 2023 Date Announced On May 10 Will Launch Pixel 7a Android 14 And More

Google I/O 2023 : गूगल ने अपने अपकमिंग डेवलपर्स कांफ्रेंस Google I/O 2023 की डेट अनाउंस कर दी है. गूगल ने बताया है कि Google I/O 2023 को 10 मई को माउंटेन व्यू केलिफॉर्निया शोरलाइन एम्पीथिएटर में ऑर्गेनाइज किया जाएगा. पिछली बार की तरह इस बार भी गूगल के डेवलपर्स कांफ्रेंस में लिमिटेड इन-पर्सन ऑडियंस ही होगी. हालांकि, दुनियाभर भर के लोग इवेंट को ऑनलाइन देख सकेंगे, क्योंकि गूगल के YouTube चैनल पर इवेंट वर्ल्ड वाइड लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. आइए जानते हैं कि इस इवेंट में क्या कुछ खास होने वाला है…

I/O का मतलब क्या है? 

गूगल के इस इवेंट का नाम Google I/O 2023 है. अगर आपको भी यह नाम थोड़ा अटपटा लग रहा है और I/O की फुल फॉर्म के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि  I/O में I का मतलब इनपुट (Input) और O का मतलब आउटपुट (Output) है.

Google I/O 2023 के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन 

गूगल ने Google I/O 2023 इवेंट के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. जो यूजर्स इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं, उन्हें ई-मेल के जरिए इवेंट की अपडेट समय-समय पर मिलती रहेंगी. पिछले साल के बारे में बताया जाए तो  पिछले साल Google I/O के लिए गूगल ने टिकट बेचे थे. हालांकि, इस साल इवेंट का रजिस्ट्रेशन कराने वाले यूजर्स को फ्री में डिजिटल एक्सपीरियंस मिलेगा.

Google I/O 2023 में क्या लॉन्च होगा? 

Google I/O 2023 में इस साल कंपनी Android 14 लॉन्च करेगी, जिसके कई फीचर्स पहले ही सामने चुके हैं. इसके अलावा, इवेंट में Google Pixel 7a भी लॉन्च किया जा सकता है. फोन के बारे में भी कई जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी हैं. लीक्स के मुताबिक, Google Pixel 7a में 6.1 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा. गूगल का यह फोन भी Google Tensor 2 चिपसेट के साथ आ सकता है. इवेंट में Pixel Fold भी पेश किए जाने की उम्मीद है. इसके साथ ही, Pixel Tablet और Pixel 8 Series के बारे में भी जानकारी रिवील की जा सकती है. 

live reels News Reels

यह भी पढ़ें – फोन पानी में गिर जाए तो बिना टाइम लगाए अपनाएं ये ट्रिक… और ये काम तो बिल्कुल नहीं करें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button