उत्तर प्रदेशभारत

शादी करने का बहाना बताया, फिर पहाड़ी पर बुलाया… गर्लफ्रेंड को पत्थर से कुचल कुचल कर मार डाला | Up sonbhadra boyfriend kills girlfriend with stone fake promise of wedding stwss

शादी करने का बहाना बताया, फिर पहाड़ी पर बुलाया... गर्लफ्रेंड को पत्थर से कुचल-कुचल कर मार डाला

पुलिस ने हत्यारे बॉयफ्रेंड को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को फोन करके शादी करने के लिए बुलाया फिर पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. पुलिस को दो दिन बाद अज्ञात युवती का शव मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद 22 फरवरी को हुई इस वारदात का खुलासा आज हुआ.

महुआव कला गांव में बीती 24 तारीख को गांव के पास पहाड़ी के ऊपर एक अज्ञात लड़की का शव मिलने की सूचना मिलती है. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की पहाड़ी पर पत्थरों के बीच लाल कमीज और काले रंग का सलवार पहने युवती का शव पत्थरों के बीच पड़ा हुआ है. लड़की की उम्र करीब 19 साल बताई जा रही है. पुलिस की जांच पड़ताल आगे बढ़ती है. इधर सोशल मीडिया के जरिए अज्ञात युवती का शव मिलने की जानकारी युवती के पिता को होती है और वह इसकी जानकारी करने चोपन थाने पहुंच जाते हैं.

दो दिन बाद मिला शव

ये भी पढ़ें

पुलिस उप अधीक्षक राहुल पांडे ने बताया कि 22 फरवरी को लड़की की हत्या की गई थी. 24 फरवरी को अज्ञात युवती का शव मिलने की जानकारी मिलती है और बीते 27 तारीख को मृतका के पिता ने अज्ञात युवती के शव और कपड़ो से अपने पुत्री के रूप में पहचान की है. लड़की की पहचान होने के बाद पुलिस की जांच और तेज हो गई. मालूम चला कि मृतक लड़की की बात शिवम धर दूबे से होती थी.

आरोपी ने कबूला जुर्म

पुलिस ने जब आरोपी प्रेमी को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू की तो कई तथ्य खुलने लगे. आरोपी से मिली जानकारी के बाद उपपुलिस अधीक्षक राहुल पांडेय ने बताया कि वह दोनों रिलेशनशिप रहे थे. इसी के दौरान लड़की आरोपी पर शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन प्रेमी शादी के लिए राजी नहीं था.

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी कातिल को शिवम धर दुबे को गिरफ्तार कर लिया है. जिस पत्थर से आरोपी ने लड़की पर हमला किया था वह भी बरामद कर लिया गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button