लाइफस्टाइल

Good Morning Tips Tulsi Ma Mata Offering Water Daily To Tulsi Mantra

Good Morning Tips :हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है. हर घर में आपको तुलसी का पौधा जरुर मिलेगा. ऐसा माना जाता है कि हमें रोज सुबह उठ कर तुलसी के पौधे को जल अवश्य देना चाहिए. तुलसी बहुत ही गुणों से भरपूर मानी गई है. तुलसी पवित्र, शुभ और मंगलकारी माना गई है. भगवान विष्णु को तुलसी अतिप्रिय है.

ऐसा माना गया है कि यदि आपके घर में तुलसी का पौधा लगा हुआ है तो रोज सुबह स्नान करके बाद तुलसी में जल अवश्य देना चाहिए. 
इससे जीवन में आने वाली कठिनाईयां और परेशानियां दूर होती है. तुलसी में जल चढ़ाने का सबसे उचित समय सूर्योदय काल है. सूर्योदय के समय तुलसी में जल देने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है और 

तुलसी में जल चढ़ाने के फायदे (Benefits of Offering Watering to Tulsi)

  • तुलसी में जल चढ़ाने से घर में सकारात्मकता आती है
  • तुलसी में नित्य धर्म से जल चढ़ाने से आर्थिक संकटों से छुटकारा मिलता है.
  • घर और जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती हैं.
  • तुलसी में अगर आप रोज जल चढ़ाते हैं तो आप घर धन-धान्य से भर जाएगा.
  • तुलसी चढ़ाते समय इसमें चंदन लगाएं, इससे विष्णु जी प्रसन्न होंगे
  • तुलसी जी की पूजा करते समय शुद्ध देसी घी का दीपक जरूर जलाएं.

तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और कहा जाता है कि भगवान विष्णु को तुसली बेहद प्रिय है.तुलसी के पत्तों के बिना भगवान विष्णु की पूजा में प्रसाद नहीं चढ़ाया जाता है. 

dharma reels

तुलसी पर जल चढ़ाते हुए इस मंत्र का जाप करें

  • तुलसी मां पर जल चढ़ाते समय ‘ॐ-ॐ’ मंत्र का 11 या 21 बार जाप किया जाना चाहिए.
  • तुलसी का पत्ता तोड़ते समय ॐ सुभद्राय नम:, मातस्तुलसि गोविन्द हृदयानन्द कारिणी,नारायणस्य पूजार्थं चिनोमि त्वां नमोस्तुते।। मंत्र का जाप करें.
  • जीवन में सफलता पाने के लिए महाप्रसादजननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।। मंत्र का जाप करें.

Surya Saptami 2023: सूर्य सप्तमी का व्रत 28 जनवरी को रखा जाएगा, सूर्य को प्रसन्न करने वाला व्रत

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button