Meera Chopra break trend of pastel bridal lehnga at her wedding choose sister priyanka chopra like red outfit


दरअसल, मीरा चोपड़ा ने अपनी शादी में लाल रंग का जोड़ा पहना है. इस लुक में बिल्कुल इंडियन दुल्हन लग रही हैं.

लाल जोड़े के साथ ही एक्ट्रेस ने हर उस श्रृंगार को किया है जो एक दुल्हन करती है. वो अपने ब्राइडल लुक में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.

मीरा चोपड़ा ने लंबे समय से चलते आ रहे पेस्टल कलर के लहंगे का ट्रेंड तोड़ फैंस को भी खुश कर दिया है.

मीरा से पहले प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी शादी में लाल रंग का जोड़ा पहना था. अब मीरा ने भी ऐसा ही किया है. वो इस लाल रंग के सब्यसाचीं के लहंगे में काफी खूबसूरत लगी रही थीं.

दोनों के लहंगे के कलर के साथ ही दोनों ही बहनों के लहंगे को सब्यसांची ने डिजाइन किया था.

लेकिन जहां मीरा और प्रियंका ने लाल रंग का लहंगा पहना तो वहीं परिणीति ने ट्रेंड के हिसाब से अपनी शादी के लिए पेस्टल कलर का लहंगा पहना था.

बता दें कि पेस्टल कलर का ट्रेंड अनुष्का शर्मा ने स्टार्ट किया था जो अब तक कई एक्ट्रेसेस फॉलो कर चुकी हैं. इसमें रकुलप्रीत सिंह, आथिया शेट्टी, कियारा आडवाणी, परिणीति चोपड़ा तक का नाम शामिल है.
Published at : 13 Mar 2024 10:05 AM (IST)
Tags :