विश्व

Germany Man With Car Carried Out Air Strike Over Hamburg Airport Then Closed

Germany Hamburg Airport Attack: जर्मनी के हैम्बर्ग हवाईअड्डे पर एक कार सवार ने हवाई फायरिंग करके इलाके में सनसनी फैला दी. शनिवार (4 नवंबर) शाम 8 बजे के दौरान एक कार सवार हवाई अड्डे के मैदान में एक बैरियर तोड़कर घुस गया और हवा में दो बार हथियार से गोलीबारी की.

हैम्बर्ग हवाईअड्डे पर कार सवार की हरकत की वजह से हड़कंप मच गया. इसके बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. पुलिस ने कहा कि कोई भी घायल नहीं हुआ, लेकिन हवाईअड्डे ने घोषणा की कि वह फिलहाल टेकऑफ़ और लैंडिंग के लिए बंद है. पुलिस ने जानकारी दी कि गोलियां चलाने के बाद उस व्यक्ति ने दो जलती हुई बोतलें कार से बाहर फेंक दीं.

हमलावर के कार में एक बच्चा
जर्मनी के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हमलावर के कार में एक बच्चा भी मौजूद था. पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अलग से कहा कि वे एक बड़ा ऑपरेशन कर रहे हैं. इस दौरान एयरपोर्ट के बंद होने के बाद लगभग 27 फ्लाइट प्रभावित हुईं हैं. जर्मन समाचार एजेंसी DPA के मुताबिक उत्तरी जर्मन शहर हैम्बर्ग में हवाई अड्डे को यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया और शनिवार रात उड़ानें रद्द कर दी गईं. जर्मनी फेडरल पुलिस प्रवक्ता थॉमस गेरबर्ट ने DPA को बताया कि स्टेट और फेडरल पुलिस के बड़ी संख्या में अधिकारी घटनास्थल पर और हमलावर के वाहन के आसपास मौजूद थे.

हमलावर की पत्नी ने दी जानकारी
जर्मनी फेडरल पुलिस प्रवक्ता थॉमस गेरबर्ट ने जानकारी दी कि 35 वर्षीय हमलावर की पत्नी ने उन्हें जानकारी दी थी कि उसके पति ने उसके 4 साल के बच्चे को किडनैप कर लिया है. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई, जिसके बाद पता चला कि एयरपोर्ट के अंदर हमला करने वाला व्यक्ति वही है. जिसकी महिला बात कर रही थी, क्योंकि कार के अंदर 4 साल का बच्चा भी मौजूद था.

ये भी पढ़ें: Earthquake Hits Nepal-Afghanistan: सुबह-सुबह नेपाल से अफगानिस्तान तक हिली धरती, 36 घंटे के भीतर दूसरी बार आया भूकंप, जानिए ताजा हालात



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button