विश्व

Germany Bans Purchase Of New Tanks Failed During War Escorts

Germany Pauses Order Of Puma Tanks: जर्मनी की सरकार ने सोमवार (19 दिसंबर) को कहा कि वह अभ्यास के दौरान बड़े पैमाने पर आई खराबी के बाद नए प्यूमा टैंकों की खरीद को रोक देगी. बर्लिन अपनी सेना को और आधुनिक करना चाहता है. इस लिहाज से यह जर्मनी के लिए बड़ा झटका लगा है. नाटो सेना में जर्मनी का हिस्सा बनने वाले पैदल सेना के वाहनों को लेकर अब समस्या हो सकती है. ऐसे 18 टैंक थे, जो अभ्यास में खरे नहीं पाए गए. 

यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद जर्मनी ने अपनी सेना को एक बार फिर से आधुनिक बनाने पर जोर दिया है. जर्मनी के रक्षा मंत्री क्रिस्टीन लैम्ब्रेक्ट ने अपने एक बयान में कहा कि प्यूमा टैंकों की विफलता एक झटका है.

रक्षा मंत्री ने क्या कहा

उन्होंने कहा कि क्या गलत हुआ इसकी जांच का आदेश दिया गया है और जब तक ये टैंक दुरुस्त नहीं हो जाते, तब तक कोई नया आदेश नहीं दिया जाएगा. लैम्ब्रेक्ट ने कहा, “हमारे सैनिकों को युद्ध में मजबूत और योग्य हथियार उपलब्ध होने चाहिए.” प्यूमा को जनवरी महीने से तेजी से तैनाती के लिए नाटो टास्क फोर्स के लायक तैयार होना था.

News Reels

350 प्यूमा टैंक है सेना के पास

लैंब्रेचट ने कहा, जर्मनी अब भी गठबंधन के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करेगा, और प्यूमा के बजाय पुराने माडर टैंकों का उपयोग करेगा. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि नुकसान को रोकने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विफलता दर बेहद असामान्य थी. सेना के पास 350 प्यूमा टैंक हैं, लेकिन नाटो बल के साथ उपयोग करने के लिए केवल 42 ही तैनात किए गए थे.

रूस ने दी थी धमकी

बर्लिन ने इस साल की शुरुआत में रूस से खतरे को देखते हुए अपनी सेना पर बड़ा खर्च करने की योजना बनाई है. अपने सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण पर 100 बिलियन यूरो (106 बिलियन डॉलर) खर्च करने का एलान भी किया है. जर्मनी अमेरिका निर्मित दर्जनों F-35 लड़ाकू जेट भी खरीद रहा है, लेकिन रक्षा मंत्रालय द्वारा देरी और अतिरिक्त लागत के बारे में चिंता जताने के कारण यह परियोजना अभी अटकी हुई है.

ये भी पढ़ें- S. Jaishankar On Bilawal Bhutto: ‘भारत को पाकिस्तान से बहुत उम्मीदें नहीं’, बिलावल के कमेंट पर एस जयशंकर का रिएक्शन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button