मनोरंजन

Gauri Khan Husband Shah Rukh Khan Lucky Charm is deepika padukone with her srk done superhit movies

Shah Rukh Khan Lucky Charm: मुंबई के एचएन रिलाइयंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में 8 सितंबर को दीपिका पादुकोण ने एक बेटी को जन्म दिया था. रणवीर सिंह ने इस खबर को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कंफर्म किया था. दीपिका फिलहाल हॉस्पिटल में ही हैं और मां-बेटी दोनों की अच्छी हेल्थ अपडेट आ चुकी है. इसके बीच 12 सितंबर की देर शाहरुख खान दीपिका और न्यू बॉर्न बेबी से मिलने पहुंचे.

शाहरुख दीपिका को फैमिली की तरह मानते हैं तो ऐसे में उनका हॉस्पिटल जाना बनता था. वैसे शाहरुख के लिए दीपिका बेहद खास हैं और ऐसा उन्होंने ‘पठान’ की सक्सेस के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस पर ये बात कही थी. चलिए आपको बताते हैं उस दौरान शाहरुख ने क्या कहा था?

Shah Rukh Khan Lucky Charm: इस एक्ट्रेस को अपना लकी चार्म मानते हैं शाहरुख खान, खुद किया था खुलासा

शाहरुख खान की लकी चार्म हैं दीपिका

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पिछले कई सालों से बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप हो रही थीं लेकिन ‘पठान’ (2023) से उनकी जबरदस्त वापसी हुई. इस फिल्म में उनकी लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ही थीं और फिल्म की ऐसी कामयाबी का श्रेय शाहरुख ने दीपिका को दे दिया था. जी हां, प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख ने ‘पठान’ के ब्लॉकबस्टर होने का क्रेडिट पहले दीपिका को दिया और फिर जॉन अब्राहम को दिया था. 

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पठान की सक्सेस के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी. जिसमें शाहरुख खान ने दीपिका के लिए कहा था, ‘मेरे लिए घर पर मेरी लकी चार्म मेरी वाइफ गौरी और बच्चे हैं. वहीं फिल्मों में मेरी लकी चार्म दीपिका हैं. पिछले कई सालों से मैं फिल्मों में कुछ एक्सपेरिमेंट कर रहा था लेकिन सफल नहीं हुआ फिर दीपिका मेरे साथ ‘पठान’ करने को तैयार हुईं और रिजल्ट आपके सामने है.’ हालांकि, शाहरुख खान ने ये बात हंसते हुए कही थी. 

Shah Rukh Khan Lucky Charm: इस एक्ट्रेस को अपना लकी चार्म मानते हैं शाहरुख खान, खुद किया था खुलासा

दीपिका के बाद शाहरुख ने जॉन अब्राहम की तारीफ की. शाहरुख ने कहा, ‘जॉन मेरे छोटे भाई की तरह हैं, हमें साथ में काम करने का मौका पहली बार मिला और शूट के दौरान मैंने इनसे बहुत कुछ सीखा.’ ये बात सुनकर जॉन शाहरुख को गले लगा लेते हैं और थैंक्यू बोलते हैं.

दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्में

दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके हीरो शाहरुख खान थे और फिल्म सुपरहिट हुई थी. इसके बाद शाहरुख-दीपिका ने साथ में ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ (2013) की जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

इसके अलावा साल यानी 2014 में फिल्म हैप्पी न्यूज ईयर आई और ये भी कॉमर्शियली सुपरहिट हुई थी. साल 2023 में फिल्म पठान ने हजार करोड़ के आस-पास की कमाई की. 2023 में ही शाहरुख की दूसरी फिल्म जवान आई जिसमें दीपिका ने कैमियो किया ता और रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दीपिका ने शाहरुख के कहने पर रोल फ्री में किया था.

यह भी पढ़ें: Mahima Chaudhry Hit Movies on OTT: ओटीटी पर फटाफट देख लें महिला चौधरी की ये 6 फिल्में, बन जाएगा दिन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button