Gauhar khan angry on lok sabha elections 2024 voting management users trolled actress said inke liye red carpet bichhao | Lok Sabha Elections 2024: वोटिंग मैनेजमेंट देख गुस्से में लाल-पीली हुईं गौहर खान, यूजर्स बोले

Gauhar Khan Angry On Voting Management: टीवी एक्ट्रेस गौहर खान एक्टिंग के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह पिछले काफी समय से टीवी और फिल्मों में नजर नहीं आई हैं. आज लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान एक्ट्रेस वोट डालने के लिए पहुंचीं. इस दौरान उनका रिएक्शन काफी गुस्से से भरा था. तो चलिए जानते हैं कि आखिर वोटिंग के दौरान एक्ट्रेस को किस बात पर इतना गुस्सा आया.
पांचवें चरण में सेलेब्स ने की वोटिंग
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आठ राज्यों की 49 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इस दौरान महाराष्ट्र में भी आज ही वोटिंग है. लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए बॉलीवुड के बहुत से सितारे पहुंच रहे हैं. सुबह से आमिर खान, अक्षय कुमार, सान्या मल्होत्रा, राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर, रणदीप हुड्डा, श्रिया सरन समेत कई सेलेब्स वोट डाल चुके हैं. इसी कड़ी में गौहर खान भी भरी गर्मी में वोटिंग के लिए पहुंचीं.
मैनेजमेंट से नाराज दिखीं एक्ट्रेस
गौहर खान जैसे ही वोट देने के बाद पोलिंग बूथ से बाहर निकलीं तो पैपराजी ने उनका रिएक्शन जानने की कोशिश की. इस दौरान गौहर खान गुस्से में नजर आईं. उन्होंने कहा, यह बहुत कनफ्यूजिंग था और मैनेजमेंट भी बहुत ही बुरा था. एक्ट्रेस ने सिर्फ गुस्से में इतना रिएक्शन दिया और अपनी गाड़ी में बैठकर चली गईं. वह मैनेजमेंट से बहुत नाराज दिखीं.
ट्रोलिंग का शिकार हुईं गौहर खान
गौहर खान के इस रिएक्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, इनके वोट डालने के लिए रेड कार्पेट बिछाओ. वहीं दूसरे ने लिखा, बहन तुम्हारे लिए ताज होटल में वोटिंग होती. एक और यूजर ने कमेंट किया, इनको हर जगह स्पेशल ट्रीटमेंट चाहिए. एक शख्स ने तो गौहर खान को गुस्सैल बता दिया. उन्होंने लिखा, ‘ये जब देखो तब गुस्से में ही रहती है’.
यह भी पढ़ें: इस नामी एक्टर ने डाला नफरत के खिलाफ वोट! कहा- हम तो मुहब्बत करेगा!