Gas Tanker Explodes In South Africa Boksburg More Then 20 Killed

Gas Tanker Explodes In South Africa: साउथ अफ्रीका के बोक्सबर्ग शहर में बड़ा धमाका हुआ है. यह धमाका गैस टैंकर में हुआ. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 20 लोगों की जान चली गई है. बताया जा रहा है कि एक अंडरपास में गैस टैंकर के फंसने के बाद गैस रिसाव से यह धमाका हुआ.
बॉक्सबर्ग दक्षिण अफ्रीका के गौटेंग प्रांत के पूर्वी रैंड पर एक शहर है. बोक्सबर्ग में शनिवार सुबह एक गैस ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एक बड़ा विस्फोट हुआ. विस्फोट ओआर टैंबो मेमोरियल अस्पताल से कुछ मीटर की दूरी पर अस्पताल रोड पर हुआ. ट्रक एलपी गैस का बताया जा रहा है. ओआर टैम्बो अस्पताल में आग के बाद मरीजों में अफऱा-तफरी मच गई.
एमर-जी-मेड काइल वैन रीनन के एक बयान के अनुसार, कई आपातकालीन सेवा एजेंसियां वर्तमान में बॉक्सबर्ग में रेलवे स्ट्रीट में मौजूद हैं. घटनास्थल से रिपोर्ट है कि एक ईंधन टैंकर में विस्फोट हुआ है. हम पुष्टि कर सकते हैं कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और कई लोगों की मौत हो गई है.”
यह खबर अपडेट की जा रही है
News Reels