टेक्नोलॉजी

Human like robot protoclone by clone robotics youtube video went viral know how it works

Human Like Robot: पोलैंड की एक स्टार्टअप कंपनी Clone Robotics ने अपने अत्याधुनिक रोबोट ‘प्रोटोक्लोन’ का एक ऐसा वीडियो साझा किया है जो लोगों को हैरानी में डाल रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि रोबोट छत से लटका हुआ है और उसके हाथ-पैर इंसानों जैसे अंदाज़ में हिल-डुल रहे हैं. कभी वह कंधे उचकाता है तो कभी हाथों की मुट्ठियां भींचता है. यह रोबोट पूरी तरह से इंसान की तरह ही सारे काम कर रहा है. इस कंपनी की स्थापना 2021 में हुई थी और इसका उद्देश्य है ऐसा रोबोट बनाना जो हर मामले में इंसानों से मेल खाता हो, चाहे वो शारीरिक संरचना हो या फिर रोबोट का मूवमेंट हो.

वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो में दिखाया गया ‘प्रोटोक्लोन’ दरअसल कंपनी का पहला मसल बेस्ड एंड्रॉइड है जिसमें खास तरह की ‘मायोफाइबर’ मसल तकनीक इस्तेमाल की गई है. इन मसल्स को आर्टिफिशियल लिगामेंट्स और जोड़ने वाले सामानों की मदद से मानव कंकाल के अनुरूप जोड़ा गया है जिससे रोबोट के अंग नैचुरल ढ़ंग से हिलते हैं. इस रोबोट के अंदर 206 हड्डियां हैं जो मजबूत और सस्ते पॉलीमर से बनी हैं. इसके कंधों में 20 डिग्री तक मूवमेंट की क्षमता है और शरीर के ऊपरी हिस्से में कुल मिलाकर 164 डिग्री तक हिलने-डुलने की आज़ादी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसके मायोफाइबर न सिर्फ हल्के हैं बल्कि ताकतवर, तेज़ और ज्यादा ताकतवर भी हैं.

हाइड्रोलिक सिस्टम का होता है इस्तेमाल

जानकारी के मुताबिक, इस रोबोट की मसल्स को चलाने के लिए हाइड्रोलिक सिस्टम का इस्तेमाल होता है जिसमें बैटरी से चलने वाला एक छोटा सा पंप काम करता है जो आकार में दिल जितना है और 500 वॉट की शक्ति से द्रव को पंप करता है. हालांकि रोबोट को छूने या दर्द महसूस करने की क्षमता नहीं है लेकिन इसके शरीर में सेंसर लगे हैं जो यह बताने में सक्षम हैं कि शरीर का कौन-सा हिस्सा कहां है.

कंपनी का ये है सपना

सिर में लगे चार कैमरे, 70 इनर्शियल सेंसर और 320 प्रेशर सेंसर रोबोट के हर मूवमेंट को कंट्रोल करते हैं. प्रोटोक्लोन कंपनी के भविष्य के मॉडल ‘क्लोन अल्फा’ का प्रोटोटाइप है. कंपनी का सपना है कि यह रोबोट एक दिन इंसानों की तरह चल सकेगा, घर के काम करेगा जैसे झाड़ू-पोंछा, खाना बनाना और यहां तक कि मेहमानों से हाथ भी मिलाएगा और मज़ाकिया बातें करेगा.

यह भी पढ़ें:

सिर्फ 1000 लैपटॉप की बैटरियों से 8 साल तक चलाई घर की बिजली! इस शख्स की जुगाड़ू सोच हिला देगी दिमाग

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button