Free Fire Max Urban Top Up how to get free gloo wall skins, gun skins and Urban Silhouette bundle set

Free Fire Max: फ्री फायर मैक्स में कुछ दिन पहले एक नया इवेंट शुरू हुआ है. इस इवेंट का नाम Urban Top Up इवेंट है. इस इवेंट की शुरुआत 20 जून 2024 को हुई है और यह 19 जुलाई 2024 तक चलने वाला है. इस इवेंट के दौरान गेमर्स एक नहीं बल्कि कई खास गेमिंग आइटम्स को रिवॉर्ड्स के तौर पर पा सकते हैं. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में इस इवेंट के दौरान ग्लू वॉल स्किन, गन स्किन और बंडल आदि को पाने का तरीका बताते हैं.
अर्बन टॉप अप इवेंट क्या है?
यह फ्री फायर मैक्स का एक खास इवेंट है, जिसमें गेमर्स डायंड्स खरीदकर रिवॉर्ड्स जीतते हैं. इस इवेंट के दौरान और इसके जरिए जो गेमर्स डायमंड्स खरीदते हैं, उन्हें इनाम के तौर पर कई गेमिंग आइटम्स मिलते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि कितने डायमंड्स खरीदने पर गेमर्स को क्या रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं.
अगर गेमर्स इस इवेंट के दौरान 100 डायमंड्स खरीदते हैं, तो उन्हें फ्री में Free Cracker Gloo Wall Skin मिलेगी.
अगर गेमर्स इस इवेंट के दौरान 300 डायमंड्स खरीदते हैं, तो उन्हें फ्री में M24 Attack-O’-The-Wisp Gun Skin मिलेगी.
अगर गेमर्स इस इवेंट के दौरान 500 डायमंड्स खरीदते हैं, तो उन्हें फ्री में Urban Silhouette बंडल (बॉटम) मिलेगा.
अगर गेमर्स इस इवेंट के दौरान 700 डायमंड्स खरीदते हैं, तो उन्हें फ्री में Urban Silhouette बंडल (जूते) मिलेगा.
अगर गेमर्स इस इवेंट के दौरान 1000 डायमंड्स खरीदते हैं, तो उन्हें फ्री में Urban Silhouette बंडल (टॉप) मिलेगा.
अगर गेमर्स इस इवेंट के दौरान 1500 डायमंड्स खरीदते हैं, तो उन्हें फ्री में Urban Silhouette बंडल (टोपी) मिलेगा.
अगर गेमर्स इस इवेंट के दौरान 2000 डायमंड्स खरीदते हैं, तो उन्हें फ्री में Wings of Victory & Silver Wing प्लेट मिलेगा.
डायमंड्स को खरीदने के लिए कितने पैसे खर्च होंगे?
- 100 डायमंड्स के लिए 80 रुपये खर्च होंगे.
- 310 डायमंड्स के लिए 240 रुपये खर्च होंगे.
- 520 डायमंड्स के लिए 400 रुपये खर्च होंगे.
- 1060 डायमंड्स के लिए 800 रुपये खर्च होंगे.
- 2180 डायमंड्स के लिए 1600 रुपये खर्च होंगे.
- 5600 डायमंड्स के लिए 4000 रुपये खर्च होंगे.
इन रिवॉर्ड्स को कैसे प्राप्त करें?
स्टेप 1: इन रिवॉर्ड्स को पाने के लिए गेमर्स को सबसे पहले फ्री फायर मैक्स खोलना होगा.
स्टेप 2: उसके बाद गेमर्स को डायमंड्स के बटन पर क्लिक करना होगा और अपनी जरूरत के हिसाब से डायमंड्स खरीदने होंगे, जिसके रेट हमने ऊपर बताए हुए हैं.
स्टेप 3: डायमंड्स के अकाउंट में आने के बाद आपको उन्हीं डायमंड्स के नीचे टॉप-अप आक एक नया विकल्प दिखाई देगा, उसे क्लिक करने पर आप ऊपर बताए गए गेमिंग आइटम्स को मुफ्त में पा सकते हैं.