Radha Krishna Status Dance Of Divine Love The Rasa Lila Of Shree Krishna Astro

Radha Krishna: प्रेम कहानी तो आपने काफी सुनी होंगी. हर जगह सबसे पहले राधा-कृष्ण का ही नाम आता है. पुराणों में राधा और कृष्ण के प्रेम को इस लोक का नहीं बल्कि परलौक का बताया गया है. एसा माना जाता है कि सृष्टि के आरंभ से और सृष्टि के अंत होने के बाद भी दोनों नित्य गोलोक में वास करते हैं. राधा- कृष्ण की कुछ कहानियां तो आपने सुनी होंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कृष्ण को पहली बार देखकर राधा बेसुध हो गई थी. आइए जानतें हैं इसके पीछे की कहानी.
कैसे और कहा हुइ थी राधा और कृष्ण की पहली मुलाकात
राधा कृष्ण की पहली मुलाकात मथुरा के गोकुल नगर में हुई थी. यह घटना बचपन के समय की है, जब राधा और कृष्ण दोनों बालपन में थे. एक दिन राधा अन्य गोपियों के साथ खेलते हुए कृष्ण को देखने चली गई. जब राधा ने कृष्ण को पहली बार देखा, तो वे एक दूसरे के प्रति आकर्षित हुए. उनके दिल में एक आवाज हुई. कृष्ण का आकर्षण अद्भुत है. इसके बाद से राधा कृष्ण की प्रतिभा, गुण, और लीलाओं में लीन होकर बेसुध हो गईं. जब राधा कृष्ण को प्रेम हुआ तो ये बात पूरे ब्रजमंडल में आग की तरह फैल गई, इस दोहे के माध्यम से इस लीला को दर्शाया गया है-
प्रेम हुआ जब श्याम को, जान गया संसार ।
सभी कहें ये देख लो, कितना प्यारा प्यार ।।
कैसे राधा और कृष्ण के प्रेम की हुई शुरुआत
कृष्ण भी राधा के प्रेम में मग्न हो गए और वे दोनों एक-दूसरे के साथ खेलने और मिलने लगे. राधा कृष्ण का प्रेम अत्यंत आध्यात्मिक और पवित्र है. उनकी प्रेम कहानी में विशेष महत्वपूर्णता है, क्योंकि यह प्रेम दो आत्माओं के विलय का प्रतीक है, जो अंततः परमात्मा और आत्मा के अद्वैत सम्बन्ध की प्रतीक्षा करती हैं. राधा कृष्ण की प्रेम कथा हिन्दू धर्म में भक्ति और प्रेम की उच्चता को प्रकट करती है. कृष्ण और राधा की पहली मुलाकात का वर्णन भागवत पुराण और अन्य पुराणों में मिलता है. राधा के प्रेम को इस दोहे से आप समझ सकते हैं-
श्याम मैं हूँ तेरी राधा, करो मुझसे ये वादा ।
छोड़ साथ मेरा कभी, दूर नहीं जाओगे ।।
क्या थे राधा के मन में कृष्ण के प्रति भाव
पहली मुलाकात के बाद राधा के दिल में तत्परता और प्रेम अभिव्यक्त हो गया. राधा की आँखों में प्रेम और आकर्षण की झलक दिखाई दी. वे कृष्ण के प्रति आकर्षित हुईं और उनकी आंखों की ओर देख रही थीं. राधा की आवाज में आनंद और प्रेम की चमक थी. इस आकर्षण के पश्चात, राधा का मन पूर्ण प्रेम और उत्साह से भर गया. कृष्ण ने राधा के हृदय को छू लिया. उनके मिलन के लम्हों में, राधा ने अपने आपको कृष्ण के प्रेम में खो दिया था. यह उनके प्रेम कथा की शुरुआत थी.
इस प्रकार, राधा और कृष्ण की पहली मुलाकात उनके आध्यात्मिक और आदर्श प्रेम की कथा का आरंभ था, जो उनके अपार प्रेम और संयोग की विशेषता को प्रकट करता है.
ये भी पढ़ें
Geeta Gyan: श्रीकृष्ण ने बताए हैं नरक के ये तीन द्वार, जानें गीता के अनमोल उपदेश
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.