टेक्नोलॉजी

Free Fire Max Diwali Special Boom & Crackle Event rewards spin cost and details in hindi

Free Fire Max: गरेना ने भारत में मौजूद अपने बैटल रोयाल गेम फ्री फायर मैक्स में बहुत सारे दिवाली इवेंट्स का आयोजन किया है. कई इवेंट्स शुरू हो चुके हैं और कई आने वाले दिनों में शुरू होने वाले हैं. इन्हीं इवेंट्स में से एक का नाम Boom & Crackle इवेंट है. इस इवेंट की शुरुआत हो चुकी है और इसमें गेमर्स काफी कम डायमंड खर्च करके कुछ एक्सक्लूसिव गेमिंग आइटम्स को पा सकते हैं. 

रिवॉर्ड्स की लिस्ट

इस इवेंट की शुरुआत 15 अक्टूबर 2024 को हुई थी और यह अभी अगले हफ्ते तक चलने वाला है. इस इवेंट में रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करना होगा. आइए हम आपको इसमें मिलने वाले रिवॉर्ड्स के बारे में बताते हैं:

1. Boom & Crackle Animation

2. Skater Gadget Backpack Skin

3. Soldier Pixel Grenade Skin

4. Underworld Boombox Loot Box

5. 2x Cube Fragments

6. Flaming Red Weapon Loot Crate

7. 3x Supply Crates

8. 3x Armor Crates

9. Cheetah Weapon Loot Crate

10. 3x Pet Food

रिवॉर्ड्स पाने के लिए करना होगा स्पिन

इस इवेंट में गेमर्स को ऊपर बताए गए रिवॉर्ड्स को पाने के लिए स्पिन करना होगा और स्पिन करने के लिए कुछ डायमंड्स भी खर्च करने होंगे. इस इवेंट में गेमर्स को हर स्पिन करना पक्का कोई न कोई गेमिंग आइटम जरूर मिलता है. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताते हैं कि पहले स्पिन से लेकर आठवें स्पिन तक कितने डायमंड्स खर्च करने होंगे.


 

  • पहले स्पिन के लिए गेमर्स को 9 डायमंड्स खर्च करने होंगे.
  • दूसरे स्पिन के लिए गेमर्स को 19 डायमंड्स खर्च करने होंगे.
  • तीसरे स्पिन के लिए गेमर्स को 39 डायमंड्स खर्च करने होंगे.
  • चौथे स्पिन के लिए गेमर्स को 69 डायमंड्स खर्च करने होंगे.
  • पांचवें स्पिन के लिए गेमर्स को 99 डायमंड्स खर्च करने होंगे.
  • छठें स्पिन के लिए गेमर्स को 149 डायमंड्स खर्च करने होंगे.
  • सातवें स्पिन के लिए गेमर्स को 199 डायमंड्स खर्च करने होंगे.
  • आठवें स्पिन के लिए गेमर्स को 499 डायमंड्स खर्च करने होंगे.

इस इवेंट में कैसे भाग लें?

स्टेप 1: इस इवेंट में भाग लेने के लिए गेमर्स को सबसे पहले फ्री फायर मैक्स खोलना होगा.

स्टेप 2: अपनी आईडी में लॉग-इन करना होगा.

स्टेप 3: उसके बाद Boom & Crackle नाम का एक इवेंट दिखाई देगा, उसे क्लिक करना होगा.

स्टेप 4: उसके बाद स्पिन का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे क्लिक करना होगा.

स्टेप 5: अब गेमर्स को ऊपर बताए गए क्रम के अनुसार डायमंड्स खर्च करके एक-एक कर स्पिन करना होगा और फिर अपने रिवॉर्ड को क्लेम करना होगा.

यह भी पढ़ें:

Free Fire Max का नया इवेंट, CS Rank Protection के साथ Free मिलेंगे 3000 गोल्ड कॉइन्स



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button