former pakistan cricketer mohammad amir predicts icc champions trophy 2025 winner pakistan india

ICC Champions Trophy 2025 Winner Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से शुरू होगा, जिसका फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. यह क्रिकेट इतिहास में पहला मौका है जब पाकिस्तान ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है. हालांकि भारतीय टीम के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू किया गया है, इसलिए उसके मैच दुबई में खेले जाएंगे. अब पाक टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भविष्यवाणी की है कि पाकिस्तान 2017 में जीते गए चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को सफलतापूर्वक डिफेंड करने वाली है.
पाकिस्तान टीम बहुत अच्छी लय के साथ चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में उतरने वाली है. हाल ही में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था. उसके बाद पाक टीम ने दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में वनडे सीरीज में 3-0 से हराया है. मोहम्मद आमिर कहते हैं कि वो अक्सर ICC टूर्नामेंट्स में भारत को जीत के प्रबल दावेदार के रूप में देखते हैं, लेकिन इस बार पाकिस्तान के काफी चांस दिख रहे हैं.
पाकिस्तान चैंपियन बनने का दावेदार
मोहम्मद आमिर ने कहा, “पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर में जाकर व्हाइट बॉल सीरीज में हराया है. मैं पाकिस्तान को जीत का दावेदार मानता हूं. मैं हमेशा से ICC इवेंट्स में भारत को जीत के प्रबल दावेदार के तौर पर देखता आया हूं क्योंकि वो बड़े टूर्नामेंट में अच्छा खेलते आए हैं. लेकिन मैं इतना कहना चाहूंगा कि टीम इंडिया का मनोबल अभी गिरा हुआ है, जिसके लिए उसकी आलोचना भी हुई है.”
🚨 PAKISTAN ARE FAVOURITES TO WIN AGAINST INDIA IN CHAMPIONS TROPHY: MOHAMMAD AMIR
Amir said “Pakistan won the series in Australia & South Africa, while India’s morale is down. There’s a lot of criticism on India. I think Pakistan will defeat India in Dubai this time” 🇵🇰🇮🇳🥶 pic.twitter.com/rk6hQSCr0Z
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 16, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान हेड-टू-हेड
भारत और पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी में पहली भिड़ंत साल 2004 में हुई, जिसमें पाक टीम 3 विकेट से विजयी रही थी. उसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैच खेले गए हैं, जिनमें से तीन बार पाकिस्तान जीता है और दो बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है. इस टूर्नामेंट में उनकी आखिरी भिड़ंत 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हुई, जिसमें पाकिस्तान को 180 रनों की बंपर जीत मिली थी.
यह भी पढ़ें:
ऋषभ पंत ने अपने फैसले से दुनिया को किया हैरान, IPL 2025 से पहले ठुकरा दिया कप्तानी का ऑफर