भारत

Former DGP SP Vaid says Pakistan victim of terrorism itself People of PoK want to join India

Pakistan Train Hijack News: जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने बुधवार (12 मार्च, 2025) को पाकिस्तान में हुए ट्रेन हाईजैक, पीओके को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान और जम्मू-कश्मीर में गृह मंत्रालय की ओर से संगठनों पर लगाए गए प्रतिबंधों पर बेबाकी से राय रखी. 

एसपी वैद ने पाकिस्तान में हुए ट्रेन हाईजैक पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान अब उन्हीं आतंकवादियों के कृत्यों का शिकार हो रहा है, जिनको उसने भारत में आतंकवाद फैलाने के लिए पोषित और प्रायोजित किया था. पिछले 35 सालों में पाकिस्तान ने भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दिया है. उन्होंने आईसी-814 विमान हाईजैक की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान के डीप स्टेट से आयोजित था. जिन आतंकवादियों को पाकिस्तान ने पाल-पोसकर भारत में भेजा था, वही अब पाकिस्तान के खिलाफ हो गए हैं. 

पाकिस्तान में पैली विद्रोह की आग

उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान में स्वतंत्रता की मांग वर्षों से उठ रही है और वहां के लोग बिना किसी जवाबदेही के गायब हो रहे हैं, जिससे जनसामान्य में काफी बेचैनी पैदा हो रही है. हाल ही में मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान में एक कार्यक्रम में कहा था कि बलूचिस्तान के कुछ जिलों में पाकिस्तानी सेना का कोई नियंत्रण नहीं है, और बलूच विद्रोही इन क्षेत्रों में हावी हो गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वे स्वतंत्रता की घोषणा करते हैं तो संयुक्त राष्ट्र इसे मान्यता दे सकता है. इसी तरह की स्थिति खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में भी है, जहां तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का नियंत्रण बढ़ चुका है. 

‘आतंकियों को भारत भेज सकता है पाकिस्तान’

पूर्व डीजीपी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी आंतरिक समस्याओं का समाधान करे. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के बढ़ने का अब कोई खतरा नहीं है, क्योंकि हाल में स्थानीय आतंकवादियों की भर्ती में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. पाकिस्तान शायद अपनी आंतरिक समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए फिर से जिहादी आतंकवादियों को भारत भेजने की कोशिश कर सकता है, जैसा उसने पहले किया है. हालांकि, भारत अपने जम्मू-कश्मीर क्षेत्र को स्वयं संभालने में सक्षम है.

‘पीओके के लोग भारत से जुड़ना चाहते हैं’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा था कि पीओके के लोग ही मांग करेंगे कि उन्हें भारत में शामिल किया जाए. एसपी वैद ने राजनाथ सिंह के इस बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोग भारत से जुड़ने की इच्छा रखते हैं. वहां पाकिस्तान के खिलाफ ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए जा रहे हैं और लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेता चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है, जबकि भारत में मेडिकल कॉलेज, एम्स और विश्वविद्यालयों की भरमार है, जो पीओके के लोगों के लिए आकर्षण का कारण हैं.

ये भी पढ़ें: ‘100 से ज्यादा पाकिस्तानी मार दिए और 150 अभी भी कब्जे में’, जाफर एक्सप्रेस हाईजैक पर BLA का दावा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button