follow these tips for removing blackness from face

गर्मियां आते ही लोगों की स्किन पर असर पड़ने लगता है. गर्मियों के दिनों में पसीना ज्यादा आता है, जिस वजह से स्किन चिपचिपी और काली पड़ने लगती है. इस कालेपन से अधिकतर लोग परेशान रहते हैं. आपकी भी स्किन गर्मियों में काली पढ़ने लगी है, तो ये खबर आपके लिए है. आईए जानते हैं कुछ घरेलू उपाय के बारे में जिसकी मदद से आप गर्मियों में अपनी स्किन को काली पढ़ने से बचा सकते हैं.
करें इन टिप्स को फॉलो
गर्मियों का मौसम आते ही तेज धूप होने लगती है, जिससे पसीना आता है और कई तरह की समस्याएं चेहरे पर होने लगती है. इन्हीं में से एक है, चेहरे का कालापन, जो गर्मी आते ही आम समस्या बन जाता है. गर्मियों में चेहरे को कालेपन से बचाना है, तो आप धूप में निकलने से 20 मिनट पहले अपने चेहरे पर सनस्क्रीन लगाएं. अगर आप लगातार धूप में है, तो हर 2 से 3 घंटे में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.
इसके अलावा आप दिन में कम से कम 2 से 3 बार अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोएं. ऐसा करने से चेहरे पर लगी गंदगी, धूल और पसीना हटता है और त्वचा चमकदार बनती है. आप एक सप्ताह में 1 से 2 बार अपने चेहरे पर स्क्रब जरूर करें, इससे डेड स्किन निकलती है और चेहरा ग्लो करता है. स्क्रब करते वक्त अपने चेहरे को ज्यादा न रगड़े. आप अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए दिन में दो बार मॉइश्चराइजर लगाएं. इन सबके अलावा आप घरेलू उपाय भी कर सकते हैं. जैसे दही, बेसन, नींबू का रस, एलोवेरा जेल आदि जैसे नेचुरल चीजों से फेस पैक बना सकते हैं.
धूप से करें बचाव
जब भी आप बाहर जाएं, तो धूप से बचने के लिए टोपी, चश्मा, स्कार्फ जैसी चीजों का इस्तेमाल करें. पानी की कमी से भी स्किन काली पड़ने लगती है. इसलिए दिनभर पानी पिए, भोजन खाएं और पर्याप्त नींद ले. अगर आप धूम्रपान करते हैं, तो इसे कम कर दें. इन उपायों को कर आप आसानी से अपनी स्किन को चमकदार बना सकते हैं और कालेपन से छुटकारा पा सकते हैं. लेकिन इन उपायों से कुछ लोगों को एलर्जी हो सकती है, ऐसा होने पर डॉक्टर की सलाह जरूरी है.