खेल

Flight Tickets To Ahmadabad Increased By 300% For IND Vs PAK World Cup 2023 Latest Sports News

IND vs PAK, World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का एलान कर दिया गया है. भारत और पाकिस्तान की टीमें 15 अक्टूबर को आमने-सामने होगी. भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए क्रिकेट फैंस के बीच गजब का जोश देखा जा रहा है. वहीं, अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट्स के दाम 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक काफी बढ़ गए हैं. दरअसल, इस तारीख को भारत-पाकिस्तान मैच के कारण फ्लाइट्स के किराये में तकरीबन 300 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है.

फ्लाइट के किराए में 300 फीसदी की बढ़ोतरी

अगर आप 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच फ्लाइट्स से अहमदाबाद जाने की सोच रहे हैं तो आपको तकरीबन 300 फीसदी अधिक पैसे खर्च करने होंगे. इन तारीखों को मुंबई से अहमदाबाद जाने के लिए 22 हजार रूपए खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आप दिल्ली से अहमदाबाद जाना चाहते हैं तो आपको 21 हजार रूपए देने होंगे. 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच कोलकाता से अहमदाबाद जाने के लिए 42 हजार रूपए देने होंगे. अगर आप बैंगलोर से अहमदाबाद जाना चाहते हैं तो आपको 18 हजार रूपए खर्च करने होंगे.

भारत-पाकिस्तान मैच के लिए फैंस के बीच गजब का उत्साह

इसके अलावा अगर आप हैदराबाद से अहमदाबाद जाने की सोच रहे हैं तो आपको तकरीबन 35 हजार रूपए देने होंगे. जबकि चेन्नई से अहमदाबाद जाने के लिए 45 हजार चुकाने होंगे. इन तारीखों को अगर आप चंडीगढ़ से अहमदाबाद जाना चाहते हैं तो आपको 24 हजार देने होंगे. गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. जबकि वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Pakistan Cricket Team: बाबर आजम, शाहीन अफरीदी या शोएब अख्तर? कौन हैं पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटर? जानिए

Team India: बुमराह, अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा और केएल राहुल की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, फैंस को खुश कर देगी यह रिपोर्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button