मनोरंजन

farida jalal talks about amitabh bachchan and jaya bachchn relation said i saw them fight | अमिताभ से झगड़े में रोने लगती थीं जया बच्चन, इस दिग्गज एक्ट्रेस ने किए खुलासे, कहा

Farida Jalal On Amitabh Jaya Relation: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस जया बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड की सदाबहार जोड़ियों में से एक है. शादी के बाद से दोनों का साथ 51 साल का हो चुका है. शादी के पहले दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था. फिर यह मशहूर जोड़ी जून 1973 में शादी के बंधन में बंध गई थी.

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने साथ में अपनी उम्र के 5 दशक से अधिक देखें है. इस दौरान दोनों ने अपने जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव का भी सामना किया. दोनों ने उन पलों को भी जीया है जो हर जोड़ा जीया करता है. जब दोनों की शादी नहीं हुई थीं तब दोनों लड़ते झगड़ते भी थे.

अमिताभ बच्चन से लड़ाई में जया बच्चन रोने लगती थीं. फिर उन्हें बिग बी मनाते थे और उन्हें चुप भी कराते थे. इन पलों की गवाह बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री भी है. हाल ही में बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने बताया है कि मैंने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को लड़ते हुए देखा है.

अमिताभ-जया संग घूमती थीं फरीदा


हाल ही में गुजरे दौर की मशहूर एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने बॉलीवुड बबल को एक इंटरव्यू दिया है. इसमें उन्होंने कई खुलासे किए. अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की दिग्गज जोड़ी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को लेकर भी बात की. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वे अमिताभ और जया की शादी से पहले उनके साथ घूमा करती थीं.

फरीदा ने बॉलीवुड बबल संग बतचीत में बताया कि, “मैं पाली हिल में रहती थी और अमिताभ जुहू में रहते थे. उस समय उनकी शादी नहीं हुई थी. वे रिलेशनशिप पीरियड में थे और झगड़ते थे जैसा कि हर कपल करता है. अमित जी गाड़ी चलाते थे, जया उनके पास बैठती थी और मैं पिछली सीट पर. मैं उनसे कहती थी, ”मुझे कबाब में हड्डी बनाकर क्यों लाते हो आप लोग. लेकिन उन्होंने मुझे उनके साथ शामिल होने पर जोर दिया.”

अमिताभ-जया को लड़ते हुए देखा

अमिताभ से झगड़े में रोने लगती थीं जया बच्चन, इस दिग्गज एक्ट्रेस ने किए खुलासे, कहा- मैंने उन्हें लड़ते हुए देखा है

फरीदा ने आगे कहा कि, ”मैं उनमें से एक थी जो जल्दी सो जाती थी लेकिन वे फिर भी मुझे बुलाते थे. और वे लड़ते रहे और मैंने इसे देखा. जया रोती थी, वो मनाते थे. मुझे वे पल बहुत अच्छे लगते थे. जया के साथ मेरी दोस्ती बहुत पुरानी है. मैं प्यार से उसे जिया कहती थी. कॉफी डेट्स से लौटते समय वे फिल्मों के बारे में बात करते थे कह सकते हैं कि वे प्यारे लोग हैं. उन्होंने मुझे और गुलज़ार साहब को अपनी शादी में बुलाया था. इंडस्ट्री से कोई और वहां नहीं था.”

आगे अपनी बात को स्पष्ट करते हुए फरीदा जलाल कहती हैं, ”उनके झगड़े बहुत स्टुपिड बातों पर होते थे, जो मैं नहीं बता सकती. लेकिन बच्चों की तरह होते थे वो झगड़े. ऐसे कोई बुरी बात नहीं होती थी, प्यार मोहब्बत की अच्छी बातें होती थीं. ये जल्दी रूठ जाती थी न जया.”

यह भी पढ़ें: सिंघम अगेन हुई पोस्टपोन, ‘महाराज’ की वजह से नेटफ्लिक्स का बायकॉट, JNU की न्यू रिलीज डेट अनाउंस



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button