खेल

Fans Called World Unluckiest Batsman Such Runout Would Not Have Been Seen Ever Viral Video Latest Sports News

Viral Runout Video: क्रिकेट मैदान पर बल्लेबाज कई अजीबो-गरीब तरीकों से आउट होते रहे हैं. उनमें से रनआउट भी एक है. हम जानते हैं कि अगर कोई बल्लेबाज रन रन लेने के दौरान वह अपने क्रीज में नहीं पहुंच पाता है तो ऐसी स्थिति में उसे रन आउट करार दिया जाता है. लेकिन साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच यूथ टेस्ट मैच में एक खिलाड़ी इस तरह से रन आउट हुआ कि अब उसे दुनिया का सबसे अनलकी बल्लेबाज कहा जा रहा है. इंग्लैंड के इस बल्लेबाज का नाम आर्यन सावंत है. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ जिस तरह रन आउट हुए, वह अब सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है.

इंग्लैंड की पारी के 31वें ओवर की घटना…

यह पूरा माजरा इंग्लैंड की पारी के 31वें ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिला. आर्यन ने फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर एक शॉट खेला, लेकिन यह शॉर्ट लेग पर खड़े एक फील्डर के हेलमेट से टकरा गई, फिर हेलमेट से गेंद टकराने के बाद वह सीधे विकेट से जा टकराई. इस दौरान हैरान था कि आखिरी हुआ क्या है… विकेट से गेंद लगते ही साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने अपील करना शुरू कर दिया. वहीं, इसके बाद अंपायर ने आर्यन को रन आउट करार दे दिया.

बड़ा हादसा होते-होते टला…

साथ ही जिस फील्डर के हेलमेट से गेंद टकराई थी वह तुरंत नीचे गिर पड़ा, क्योंकि आर्यन ने बहुत ही ताकतवर शॉट खेला था. बहरहाल सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैंस का कहना है कि यह अब तक का सबसे अनलकी बल्लेबाज हैं जो इस तरह से रन आउट हुआ है.

ये भी पढ़ें-

Watch: क्या पाकिस्तानी क्रिकेटर चोरी-छिपे एक्ट्रेस को मैसेज करते हैं? शादाब खान ने दिया हैरान करने वाला जवाब

इस दिन 2025 ICC Champions Trophy की ओपनिंग सेरेमनी का होगा आयोजन, रोहित शर्मा नहीं लेंगे हिस्सा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button