उमेश पाल हत्याकांड: माफिया के खिलाफ पुलिस का एक्शन, बमबाज गुड्डू मुस्लिम का तीन मंजिला मकान कुर्क | Prayagraj Umesh Pal murder case Police action against bomber Guddu Muslim three storey house attached-stwma


गुड्डू मुस्लिम
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम के घर पर प्रयागराज पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है. गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख रूपये का इनाम घोषित है. पुलिस ने प्रयागराज के चक निरातुल इलाके में गुड्डू मुस्लिम के तीन मंजिला मकान पर कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया है. कुर्की की कार्रवाई से पहले पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर मुनादी कराई.
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से गुड्डू मुस्लिम फरार चल रहा है. माफिया अतीक अहमद का करीबी रहा गुड्डू मुस्लिम पर पुलिस रिकॉर्ड में 1 दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. गुड्डू मुस्लिम बम बनाने का मास्टर था, और उसने उमेश पाल और 2 गनर पर बम फेंककर मारा था. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था.
विधानसभा चुनाव के नतीजों से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
गुड्डू मुस्लिम के 3 मंजिला मकान को किया कुर्क
प्रयागराज पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम और साबिर के घरों पर धारा 83 का नोटिस चस्पा किया था. शनिवार को दोनों के घरों पर कुर्की की कार्रवाई की गई. कार्रवाई से पहले दोनों घरों के सामने पुलिस ने पहले मुनादी कराकर लोगों को कुर्की की जानकारी दी. प्रयागराज की धूमन गंज पुलिस ने चक निरातुल इलाके में अतीक अहमद के कार्यालय के समीप बने 3 मंजिला मकान को कुर्क किया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गुड्डू मुस्लिम के घर कुर्की की कार्रवाई की है. बाकी अपराधियों के यहां भी कार्रवाई की जाएगी.
शाइस्ता परवीन का खास राजदार था गुड्डू मुस्लिम
गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद का खास गुर्गा था. वह बम बनाने में माहिर था. गुड्डू मुस्लिम पर 1 दर्जन से अधिक अपराधिक मामले में दर्ज हैं. उमेश पाल हत्याकांड के बाद गुड्डू मुस्लिम फरार चल रहा है. पुलिस उसे तलाशने की हरसभंव कोशिश कर रही है. गुड्डू मुस्लिम पर अतीक अहमद के बेटों की आर्थिक मदद करने का भी आरोप है. गुड्डू मुस्लिम माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का खास राजदार भी था.
(इनपुट-दिनेश सिंह)
यह भी देखें: फेसबुक पर होती थी डील, बेचते थे सोना… बड़ा ऑर्डर मिला तो होता था ये खेल