UP: पत्नी की हत्या, बेटी का गला घोंटा…सनकी पति ने क्यों उजाड़ा अपना परिवार? | lalitpur double murder case husband killed wife and daughter due to illicit relations stwas


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति.
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोमवार सुबह एक महिला और उसकी एक वर्षीय बेटी घर में मृत अवस्था में पड़े मिले थे. घर के अंदर सारा सामान भी बिखरा पड़ा था. मृतक महिला के पति ने पुलिस को बताया कि घर में डकैती पड़ी थी. लूट-पाट का विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी थी. हालांकि जब पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि महिला का पति ही निकला.
कोतवाली थाना क्षेत्र के चांदमारी मोहल्ला निवासी आरोपी पति ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी का एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था. उसने बार-बार पत्नी को इसको लेकर हिदायत दी, लेकिन पत्नी ने उसकी बात को अनसुना कर दिया. पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर उसने रास्ते से हटाने की सोची. इसकी लेकर प्लानिंग की और हत्या को डकैती का रूप दे दिया. आरोप पति ने बताया कि उसने पहले पत्नी की हत्या की, फिर बच्ची की भी हत्या कर दी.
खुलासे में लगी थी 6 टीमें, 4 घंटे में पकड़ाया आरोपी
हत्या के बाद खुद को बचाने के लिए उसने इसे डकैती का रूप दे दिया. घर का सारा सामान इधर-उधर कर दिया, ताकि पुलिस को जांच के दौरान उस पर शक न हो. यही नहीं खुद के सिर में चोट मार ली और हॉस्पिटल में जाकर मरहम-पट्टी भी करवा ली. हालांकि हत्या के चार घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पति ने पुलिस के सामने अपना जुल्म भी कबूल कर लिया. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि हत्या के खुलासे के लिए 6 टीमों का गठन किया गया था.
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जांच के दौरान मृतका के मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया, लेकिन पति ने पूछताछ में बताया कि करीब 12 लोगों ने उसके घर में डकैती डाली थी. विरोध करने पर उसकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी थी. जांच के दौरान पुलिस को पति के ऊपर शक गहराया. जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारी कहानी बयां कर दी. अवैध संबंधों के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जांच की जा रही है.
इनपुट- कृष्णा विश्वकर्मा/ललितपुर