खेल

fact check former pakistan cricket team captain imran khan death news during india pakistan ceasefire

Fact Check Imran Khan Death: एक तरफ शनिवार शाम भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनी, जिसका पाकिस्तान ने कुछ घंटों बाद ही उल्लंघन कर दिया है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और उसकी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान की मौत की खबर ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी. सोशल मीडिया पर एक प्रेस रिलीज का फोटो जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इमरान खान की मौत हो गई है. यहां आइए जानते हैं कि इन दावों में कितनी सच्चाई है?

इमरान खान अभी भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल की सजा काट रहे हैं. दरअसल वायरल हुए प्रेस रिलीज में लिखा गया कि न्यायिक हिरासत में रहते इमरान खान की मौत हो गई है. उनकी मौत कैसे हुई, इसकी जांच चल रही है. बस इस तस्वीर के सामने आते ही देश-विदेश से लोग चिंता व्यक्त करने लगे.

जानें दावे का पूरा सच

ऐसे कई पहलू हैं जो इस प्रेस रिलीज को झूठा साबित करते हैं, जिनसे यह भी साबित हो जाता है कि इमरान खान की मौत की खबर बिल्कुल झूठी है. आमतौर पर प्रेस रिलीज जिस दिन जारी होती है, उसपर तारीख लिखी होती है, लेकिन इस वायरल तस्वीर पर तारीख के बजाय कुछ सीरियल नंबर जैसी संख्या लिखी हुई है.

इमरान खान की मौत की खबर झूठी साबित होने का दूसरा पहलू यह है कि पाकिस्तान के किसी उच्च मीडिया संस्थान और ना ही पाक सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है. वहीं शब्दों की गलत वर्तनी और व्याकरण संबंधी गलतियां भी इस डॉक्यूमेंट को झूठा और गलत साबित करती हैं.

यहां तक कि इमरान खान की राजनीतिक पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने भी इस बारे में कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. ये सभी पहलू साबित करने के लिए काफी हैं कि सोशल मीडिया पर इमरान खान की झूठी खबर फैलाई गई है.

यह भी पढ़ें:

IPL का सूरमा लेगा रोहित शर्मा की जगह, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में करेगा ओपनिंग? नाम जानकर उड़ जाएंगे होश



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button