Mahashivratri 2023 Measures Taken On This Day Prove To Be Miraculous

Mahashivratri 2023: महादेव को प्रिय शिवरात्रि यूं तो हर महिने आती है, लेकिन फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी को पड़ने वाली महाशिवरात्रि विशेष होती. विशेष इसलिए कि परमपिता महादेव और जगत जननी माता पार्वती की विवाह की शुभ रात्रि मानी जाती है. बैरागी होकर भी शिवजी ने ब्रह्माजी के आग्रह पर विवाह करना स्वीकार किया तभी तो पृथ्वी पर सृजन यानी स्त्रियों के गर्भ धारण की प्रक्रिया प्रारंभ हुई.
रिद्धि-सिद्धि के दाता गणेश और कार्तिकेय जैसे पुत्र परिवार में आदर, सम्मान, एकता और संगठन का संदेश देते हैं. इस रात्रि में शिव-पार्वती का विवाह तो हुआ ही इसी रात्रि में देवों के भी देव महादेव प्रथम बार लिंग रूप में प्रकट भी हुए थे. तब से आज तक निरंतर शिवलिंग की पूजा की जा रही है और भोलेनाथ अपने भक्तों पर शीघ्र प्रसन्न होकर कामनाएं पूरी करते हैं.
इस महाशिवरात्रि पर्व पर शिव की साधना-आराधना, पूजा-पाठ पूरे मनोयोग और विधि-विधान से करें तो आपकी समस्याओं का समाधान अवश्य ही होगा. क्योंकि शिव शब्द उच्चारण में बहुत ही सरल, मधुर और शांतिदायक है. शिव शब्द का अर्थ होता है कल्याणमय आनंद. जहां आनंद कल्याण है, वहीं शांति भी है.
- शिवरात्रि के दिन आप शिव मानस स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं.
- भोलेनाथ की पूजा में तन और मन की पवित्रता सबसे प्रमुख और अहम होती है.
- मात्र एक मंत्र से अकाल मृत्यु के भय से भी महादेव मुक्ति दिला सकते हैं. महामृत्युंजय मंत्र, ‘‘ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारूकमिव बंधनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्‘‘
- यदि किसी कन्या के विवाह में समस्या आ रही है या फिर कालसर्प दोष, शनि की ढ़य्या व साढ़ेसाती के प्रकोप को शांत करने के लिए अभिमंत्रित पारदेश्वर शिवलिंग पर अभिषेक करें.
- यदि आप शत्रु बाधा, कोर्ट-कचहरी आदि से परेशान है तो आप हर माह के प्रदोष के दिन तथा विशेषकर महाशिवरात्रि पर सरसों के तेल से शिवलिंग पर अभिषेक करें.
- संतान प्राप्ति के लिए आप अभिमंत्रित स्फटिक निर्मित शिवलिंग पर अभिषेक करें.
- आर्थिक उन्नति, आय वृद्धि, ऋण मुक्ति व समृद्धि के लिए आप शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक करें और चमत्कार देखें.
- रोग निवृति के लिए आप कुषा के द्वारा शिवलिंग पर महामृत्युंजय जाप करते हुए अभिषेक करें, शीघ्र ही लाभ होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले