उत्तर प्रदेशभारत

Etah: घर में खेल रहा था मासूम, स्टार्ट कर दिया ट्रैक्टर… मां को कुचलते निकल गया | etah son start tractor while playing mother crushed to death stwas

Etah: घर में खेल रहा था मासूम, स्टार्ट कर दिया ट्रैक्टर... मां को कुचलते निकल गया

कॉन्सेप्ट इमेज.

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में खेलते समय एक मासूम बच्चे से गलती से ट्रैक्टर चालू हो गया. ट्रैक्टर चालू होने के बाद आगे बढ़ने लगा. ट्रैक्टर के आगे बढ़ने से मासूम बच्चा डर गया और रोन लगा. बच्चे को रोता देख उसकी मां ट्रैक्टर की तरफ दौड़ पड़ी. इस दौरान वह ट्रैक्टर के नीचे आ गई. ट्रैक्टर का पहिया महिला के ऊपर चढ़ गया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई. इस घटना में बच्चे की नानी भी गंभीर रूप से घायल हो गई.

घटना अलीगंज थाना क्षेत्र के पुराहार बुलाकी नगर की है. यहां एक महिला अपने बच्चे के साथ अपनी मां के घर आई हुई थी. सुबह के समय महिला का बच्चा खेलते-खेलते घर के आंगन में खड़े ट्रैक्टर पर जा पहुंचा. इसी दौरान बच्चे ने ट्रैक्टर की चाबी को घुमा दिया, जिससे ट्रैक्टर चालू हो गया. ट्रैक्टर चालू होने के बाद आगे की तरफ बढ़ने लगा. यह देख बच्चे की मां घबरा गई और बच्चे को बचाने दौड़ पड़ी.

ये भी पढ़ें

बच्चे की नानी हुई घायल

बेटी को ट्रैक्टर की तरफ दौड़ता देख उसकी मां कुछ समझ नहीं पाई. इसी दौरान उसकी भी नजर अपने नाती की तरफ पड़ी और वह भी ट्रैक्टर की तरफ दौड़ पड़ी, लेकिन ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में परिजनों ने घायल मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि नानी की हालत गंभीर बनी हुई है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button