मनोरंजन

Esha Deol revealed once she was labeled as drug Addict said mother Hema Malini to get blood Test | जब Esha Deol पर ड्रग एडिक्ट होने का लग गया था लेबल, एक्ट्रेस ने मां हेमा से कहा था

Esha Deol On Drug Addict Label: बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने 2002 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्हें ‘धूम’ और ‘ना तुम जानो ना हम’ जैसी फिल्मों से पॉपुलैरिटी मिली. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार उन्हें ड्रग एडिक्ट करार दिया गया था. इस बात का खुलासा खुद ईशा ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में किया है.

ईशा देओल पर लग गया था ड्रग एडिक्ट होने का लेबल
ईशा ने हाल ही में विक्रम भट्ट की फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से पर्दे पर कमबैक किया है. अभिनेत्री ने राम कमल मुखर्जी द्वारा लिखी गई हेमा मालिनी की बायोग्राफी में इस बारे में बात की. उन्होंने कहा, “मैं यह कहना चाहूंगी कि मैं ड्रग्स के सख्त खिलाफ हूं और मैंने इसे कभी छुआ तक नहीं है. जब वह आर्टिकल (उनके ड्रग एडिक्ट होने के बारे में) सामने आया, तो मैं इतनी उदास और हर्ट हुई कि मैंने अपनी मां से कहा कि वह मेरा ब्लड टेस्ट करवा सकती हैं.”

ईशा ने आगे कहा, “मैं कभी ऐसा कुछ नहीं करती जिससे मेरे माता-पिता को शर्म आए. हां, मैं पार्टी करती, अपने दोस्तों के साथ कुछ ड्रिंक्स लेती, मैं अपनी मौज-मस्ती करती और क्यों नहीं? वह सही उम्र और समय था. उस उम्र में, हर कोई पार्टी करता और पीता है. एकमात्र मुद्दा यह था कि मैं लोगों की नज़रों में थी.”

 


ईशा ने मां हेमा से तुलना होने पर क्या कहा था? 
 इस बायोग्राफी में ईशा ने अपनी मां से तुलना के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा था, “फिल्मों के रिलीज होने और चीजें लिखे जाने के बाद प्रेशर पंप शुरू हुआ. तब मुझे लगा कि वे मेरी पहली फिल्म में मेरी तुलना मेरी मां से कर रहे हैं, जिन्होंने 200 फिल्में की हैं.”

भरत तख्तानी से पिछले साल हुआ था ईशा का तलाक
बता दें कि भरत तख्तानी से शादी करने के बाद ईशा दो बेटियों की मां बनी. वहीं परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए ईशा कई सालों तक फिल्मों से दूर रहीं. उन्होंने पिछले साल पति भरत तख्तानी से तलाक की घोषणा की और इस साल फिल्मों में वापसी भी कर ली.

ये भी पढ़ें- Jaat Box Office Collection Day 5: मंडे को घटी ‘जाट’ की कमाई, फिर भी दमदार रहा कलेक्शन, जानें- आधा बजट वसूलने से कितनी है दूर

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button