Entertainment Top 5 News 17 April Krishan Pereira Is Lodged In UAE Jail Dasara Will Be Released On OTT Bindulife Kratika Malik Shahnaz Gill

Entertainment Top 5 News 17 April: सोमवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में दिनभर कुछ खास खबरें छाई रहीं. एक ओर ड्रग्स ट्रेफिकिंग के आरोप में सड़क 2 एक्ट्रेस क्रिसन परेरा यूएई की जेल में बंद होना सुर्खियों में रहा तो वहीं नानी की पैन इंडिया फिल्म दसरा के नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने से उनके फैंस खासा एक्साइटेड हैं. तो चलिए आज की कुछ खास खबरों पर नजर डालते हैं.
ड्रग्स ट्रैफिकिंग के चार्ज में UAE की जेल में बंद हैं ‘सड़क 2’ एक्ट्रेस
मुंबई बेस्ड एक्ट्रेस-डांसर क्रिसन परेरा को संयुक्त अरब अमीरात की शारजाह सेंट्रल जेल में बंद कर दिया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रिसन को ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था जिसके बाद उन्हें एयरपोर्ट के अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया था. वहीं एक्ट्रेस का परिवार उन्हें छुड़वाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर…
बिंदु के बर्थडे पर जाने उनके बॉलीवुड की विलेन बनने तक का स्ट्रगल
विलेन की चहेती का किरदार निभाने वाली बिंदु ने फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाया. 70 और 80 के दशक की इस मशहूर खलनायिका सोमवार को 82वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका यहां तक पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं था. उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई परेशानियां झेलीं और जिंदगी भर बच्चे के लिए तरसती रहीं. यहां पढ़ें पूरी खबर…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी दसरा
नेटफ्लिक्स ने नानी की पैन-इंडियन फिल्म ‘दसरा’ के ऑफिशियल राइट्स खरीद लिए हैं और ये 30 मई को रिलीज होने जा रही है. स्ट्रीमिंग दिग्गज ने कथित तौर पर ‘दसरा’ या ‘दशहरा’ के राइट्स हासिल करने के लिए काफी पैसा इन्वेस्ट किया है जिसमें फिल्म की बजट लागत का आधा हिस्सा शामिल है. यहां पढ़ें पूरी खबर…
अपनी शर्तों पर मूव ऑन होने को तैयार शहनाज गिल
हाल ही में सलमान खान ने कपिल के शो में आकर बताया कि वे शहनाज गिल के लिए काफी टेंस रहे हैं. वह चाहते हैं कि शहनाज मूवऑन कर लें. सना अपनी शर्तों पर मूवऑन होने को तैयार हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर…
कैमरे के सामने रोईं अरमान मलिक की पत्नी कृतिका
लेटेस्ट व्लॉग में अरमान अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे थे. पायल मलिक अपनी डिलीवरी के बारे में बात करती हैं और कहती हैं कि उन्हें लग रहा है कि एक लड़का और लड़की होगी. इतने में कृतिका कहती हैं कि उन्हें भी वह मोमेंट एंजॉय करना है. वह पायल की डिलीवरी होते हुए देखना चाहती हैं और उसे एंजॉय करना चाहती हैं. हालांकि, अरमान मलिक प्रैंक करते हैं कि वह हॉस्पिटल नहीं जा सकती हैं. लेटेस्ट व्लॉग में कृतिका मलिक रोती हुई दिखाई दीं. यहां पढ़ें पूरी खबर…