England Vs Australia Steve Smith Lbw Out By Ben Stokes Birmingham The Ashes 2023

Steve Smith Ben Stokes ENG vs AUS: एशेज सीरीज 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंघम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पहले दिन 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी के लिए बैटिंग कर रही है. इस दौरान स्टीव स्मिथ महज 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बेन स्टोक्स ने चलता किया. स्टोक्स की शानदार गेंदबाजी का इंग्लैंड ने वीडियो ट्वीट किया है. फैंस ने सोशल मीडिया पर स्टोक्स की तारीफ की है.
ऑस्ट्रेलिया ने मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक तक 3 विकेट के नुकसान तक 78 रन बना लिए थे. इस दौरान स्मिथ नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए 16 रन बनाए. स्मिथ को स्टोक्स ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इंग्लैंड ने 27वां ओवर स्टोक्स को सौंपा था. उनके इस ओवर की आखिरी गेंद इतनी खतरनाक थी कि स्मिथ चकमा खा गए और विकेट गंवा बैठे. उन्होंने इसके बाद डीआरएस भी लिया. लेकिन डीआरएस भी नहीं बचा पाया. ऑस्ट्रेलिया का एक डीआरएस खराब हो गया.
बता दें कि इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान के साथ 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. इस दौरान जो रूट ने नाबाद शतक जड़ा था. उन्होंने 118 रन बनाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखने तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान के साथ 165 रन बना लिए थे. टीम के लिए ओपनर डेविड वॉर्नर कुछ खास नहीं कर पाए. वे 9 रन बनाकर आउट हुए. मार्नस लाबुशेन बिना खाता खोले आउट हुए. ट्रेविस हेड अर्धशतकीय पारी के बाद आउट हुए. उन्होंने 50 रन बनाए.
Back bowling for England.
Back taking a MASSIVE wicket.The captain strikes! 🔥 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/Lk22fWp6bM
— England Cricket (@englandcricket) June 17, 2023
I have never seen a lion’s roar live, but today I witnessed the Stokes Roar 🔥 when Smith got out. I believe this is the roar a lion makes after an attack #Ashes23 #Stokes #Smith #ENGvAUS #CSK #Lion 🦁 @benstokes38 pic.twitter.com/6BUEyQuFiO
— V.BHAVITEJAREDDY (@TweetWithGPT) June 17, 2023
यह भी पढ़ें : Rohit Sharma India: रोहित की खराब फॉर्म पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी प्रतिक्रिया, बताया कैसे हो सकती है वापसी