england pacer mark wood broke kevin sinclair arm trent bridge rules out of fourth match will be replaced by gudakesh motie eng vs wi

Mark Wood Broke Kevin Sinclair Arm ENG vs WI Test: वेस्टइंडीज टीम इस समय इंग्लैंड का दौरा कर रही है और सीरीज में दो मैचों के बाद 2-0 से पिछड़ रही है. इस बीच दूसरा टेस्ट मैच नॉटिंघम में खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज के एक बल्लेबाज का हाथ टूटने का मामला सामने आया है. दरअसल कैरेबियाई प्लेयर केविन सिंक्लेयर को यह चोट मार्क वुड की तीखी बाउंसर गेंद के कारण आई है और इस चोट के कारण वो सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं.
यह घटना नॉटिंघम टेस्ट के चौथे दिन हुई, जहां मेहमान टीम 385 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष कर रही थी. इस बीच केविन सिंक्लेयर तब बैटिंग करने आए जब उनकी टीम 82 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. पारी के 24वें ओवर में मार्क वुड ने सिंक्लेयर की तरफ बहुत तेज रफ्तार से तीखा बाउंसर गेंद फेंका. चूंकि गेंद बॉडी लाइन में थी, इसलिए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने बल्ला आगे कर दिया, लेकिन गेंद सीधी उनकी कलाई पर जा टकराई. अंपायर ने आउट करार दिया, लेकीन केविन सिंक्लेयर ने रीव्यू लिया मगर वो अगले ही पल अपना हाथ पकड़ कर मैदान में ही बैठ गए थे.
YES WOODY!! 🔥
Mark Wood finally gets his reward at Trent Bridge! pic.twitter.com/j8qhfmRULd
— England Cricket (@englandcricket) July 21, 2024
कौन करेगा रिप्लेस?
जब रिप्ले में देखा गया तो सिंक्लेयर का रीव्यू लेना सही था, लेकिन उनकी किस्मत इतनी खराब थी कि गेंद का बहुत छोटा भाग ग्लव को छू रहा था, इस कारण उन्हें आउट करार दिया गया. वे 17 गेंद में सिर्फ एक रन बना पाए. अब उनकी जगह आखिरी टेस्ट मैच में गुडाकेश मोटी लेंगे, जो बाएं हाथ के ऑफ-स्पिन गेंदबाज हैं. गुडाकेश ने सीरीज का पहला मैच खेला था, लेकिन बीमार होने के कारण वे दूसरे मैच में नहीं खेल पाए थे. वेस्टइंडीज के लिए यह भी एक बड़ा झटका है कि बीमार होने के कारण तीसरे टेस्ट मैच से अल्जारी जोसेफ भी बाहर बैठ सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
IND VS SL: रियान पराग की जगह इस खिलाड़ी को मौका देना चाहते थे गंभीर, जानें कैसे बिगड़ा प्लान